rajasthan second phase election 13 seats 26 april 2024 ann
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होना है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है, लेकिन तीन सीटें ऐसी हैं जहां पर नेताओं की साख दांव पर है. इनमें दो केंद्रीय मंत्री और दो विधायक शामिल हैं. जोधपुर, बाड़मेर और टोंक-सवाईमाधोपुर की सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर है.
इनमें दो बीजेपी, एक कांग्रेस और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. एक तरफ जहां बीजेपी इनमें से तीन सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस उन सीटों पर खाता खोलने की जुगत में हैं. हालांकि, एक सीट पर निर्दलीय विधायक ने भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. इसलिए बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
इन मंत्रियों के लिए चुनौती
जोधपुर से तीसरी बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके लिए परेशानी यह है कि उनकी पार्टी के ही कुछ विधायक उन्हें समय-समय पर डरा रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह ने भी चुनाव को पेंचीदा बना दिया है. लगातार सोशल मीडिया पर उनके कई चुनावी वीडियो वायरल हुए है.
इसके साथ ही जोधपुर में बीजेपी ने सभी बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के लिए इस बार चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण है. यहां पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
टोंक-सवाईमाधोपुर में कांटे की टक्कर
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के दो बार के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया जहां जीत की हैट्रिक लगाना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस के देवली-उनियारा से दो बार के विधायक हरीश मीणा के लिए भी चुनौती है. हरीश पहले सांसद भी रह चुके हैं. यहां जातिगत समीकरण के सहारे बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनसभा की है.