Rajasthan road accident car hits bike in Didwana Kuchaman two died
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार (12 मार्च) को एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सांवराद गांव में एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अशोक मेघवाल (24) और पीथाराम (45) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक अपने गांव बालदू से डीडवाना जा रहे थे. इसी दौरान डीडवाना से लाडनूं की तरफ आ रही कार का टायर फट गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गई. कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कार ने मारी बाइक को टक्कर
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. इस संबंध मे कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.दरअसल राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जोरदार टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कुछ महीने पहले हुई थी ऐसी ही घटना
कुछ महीने पहले भी राजस्थान के धौलपुर में एक ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें बाइक सवार दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई थी.ट्रक और बाइक की टक्कर में ट्रक में आग भी लग गई थी. वहीं ट्रक और बाइक की टक्कर में एक राहगीर भी घायल हो गया था. जिसको बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी थी और घायल राहगीर को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था.
बाइक सवार की दर्दनाक मौत
धौलपुर हादसे में पुलिस का कहना था कि हादसे की सूचना राहगीरों से मिली थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घटनास्थल पर ट्रक और बाइक में आग लगी हुई थी. इसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था.
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक और बाइक में लगी आग को बुझाया गया था. इस हादसे में दो भाइयों को मौत हो गई थी. अब एक बार फिर राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है. इस टक्कर में भी दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर तीन दिन का हॉली डे, 13 दिन पहले उदयपुर में 40 फीसदी तक होटल की बुकिंग