Rajasthan Results: मेवाड़-वागड़ में कांग्रेस और बीजेपी को मिले 17-17 सीटें, इस पार्टी ने चौंकाया
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कई उलटफेर देखने को मिले. कई दिग्गज नेता जो जीता चेहरे थे उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे ही चौकाने वाले परिणाम मेवाड़ और वागड़ की जनजातीय विधानसभाओं में देखने को मिला. यहां से बीजेपी को 17 और कांग्रेस को 7 सीटें मिली. भले ही बीजेपी ने इसमें लीड हासिल की हो लेकिन वोटिंग के आंकड़ों ने दोनों की पार्टियों को चौंका दिया है.
पहली बार विधानसभा चुनाव में कदम रखने वाली भारत आदिवासी पार्टी ने 8 लाख से ज्यादा वोट हासिल किए है. इससे अब इस आंकड़े से बीजेपी और कांग्रेस को अपनी रणनीति बदलने को मजबूर कर दिया है. जानिए कौनसी सीटों पर कितने वोट मिले पार्टी को.
मेवाड़ और वागड़ में 3 लोकसभा सीटों में यह है विधानसभा
– चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट: मावली, वल्लभनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी और प्रतापगढ़.
– बांसवाड़ा लोकसभा सीट: डूंगरपुर, सागवाड़ा, चौरासी, बांसवाड़ा, कुशलगढ़, घाटोल, गढ़ी, बागीदौरा
– उदयपुर लोकसभा सीट: गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, सलूंबर, धरियावद, आसपुर.
भारत आदिवासी पार्टी के इन प्रत्याशियों को इतने मिले वोट
भारत आदिवासी पार्टी पहली बार इस विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी. यह पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी से टूटकर बनी है. वह भी इसी वर्ष चुनाव से करीब 5 माह पहले ही बनी. उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा सीटों में से 17 जनजातीय आरक्षित सीटों के अलावा अन्य सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारे. लेकिन 13 ऐसी विधानसभा है जिसमें जनता ने बंपर वोट दिए. इन 13 में से 3 सीटों पर तो जीत भी हासिल की. कितने वोट मिले इसकी बात की तो 13 विधानसभा के यह है आंकड़ा जो तीनों लोकसभा से लगती है.
चौरासी सीट से 111150, आसपुर 93742, धरियावद 83655, झाडोल 44503 उदयपुर ग्रामीण 25172, सलूंबर 51691, बड़ी सादड़ी 11833, प्रतापगढ़ 62023, गढ़ी 43525, घाटोल 86644, बागीदौरा 60387, सागवाड़ा 63176, डूंगरपुर 50285 से प्रत्याशियों को वोट मिले. इन विधानसभा के अलावा भी भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट मिले.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में किसान के माथे पर चिंता की लकीर, आलू की फसल खराब होने की कगार पर