Fashion

Rajasthan Railway News Many Trains Cancelled Due To Heavy Rain Ann


Rajasthan Railway : राजस्थान (Rajasthan) में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का अब असर दिखने लगा है. राजस्थान से अन्य राज्यों को जाने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द हो गई हैं. रेलवे के दिल्ली (Delhi) स्थित यमुना ब्रिज पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, बुधवार 12 जुलाई को गाडी संख्या 14795, भिवानी-कालका और गाडी संख्या 14796, कालका-भिवानी रद्द रहेगी.

साथ ही बुधवार को गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश और 14711, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर भी रद्द रहेगी. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. गाडी संख्या 05011/05012, गोरखपुर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में  गोरखपुर से 13 जुलाई (1 ट्रिप) को और ढेहर का बालाजी से 14 जुलाई को (1 ट्रिप) को विस्तार किया जा रहा है. 

रेल यातायात प्रभावित
वहीं उत्तर रेलवे द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल पर भिलाई नगर-दुर्ग स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 442 पर आयूबी निर्माण कार्य के लिए  ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे से संचालित गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 16 जुलाई को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी. 

पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव होगा 
बता दें रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा बुधवार 12 जुलाई से सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी. ये पेद्दपल्ली स्टेशन पर 2.:34 बजे पहुंचेगी और 2:35 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा 16 जुलाई से हिसार से प्रस्थान करेगी. ये पेद्दपल्ली स्टेशन पर 3:54 बजे पहुंचेगी और 3:55 बजे यहां से प्रस्थान करेगी. 

Rajasthan News: देश में पहली बार राजस्थान में लोगों को मिलेगा राइट टू हेल्थ एक्ट, सीएम गहलोत ने लिया ये बड़ा फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *