Fashion

Rajasthan Railway News Many Train Cancelled And Big Update Ann


Indian Railways: जयपुर से रेलवे से जुड़ी बड़ी अपडेट है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई के रास्तों में परिवर्तन है. जयपुर स्टेशन यार्ड की लाइन नंबर 1 पर 17 अगस्त से 13 सितंबर तक मेंटेनेंस किया जाएगा. यह पूरे 28 दिनों तक काम चलेगा. इसकी वजह से कुछ गाड़ियों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा. जिसे जयपुर पुणे जयपुर को दुर्गापुरा से ही जाने दिया जाएगा और यही तक ये ट्रेन आएगी. जयपुर अजमेर जयपुर स्पेशल कनकनपुरा तक ही चलेगी और वहीँ से जाएगी. जयपुर मथुरा जयपुर स्पेशल खातीपुरा से चलेंगी और वहीँ तक आएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के ने इस बात की जानकारी दी है. 

उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन के अनुरक्षण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. भोपाल मण्डल पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 28 सितम्बर और गाड़ी संख्या 22176, जयपुर- नागपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. 

गाड़ी संख्या 12968, जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस रेलसेवा 22 सितंबर व 24 सितंबर को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी. गाड़ी संख्या 12976, जयपुर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा  20 सितम्बर व 25 सितम्बर को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस रेलसेवा 21 सितंबर को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.  

आंशिक रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो रेलसेवा जो 11 सितंबर से 28 सितम्बर तक उदयपुर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा आगरा कैंट तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आगरा कैंट-खजुराहो स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर रेलसेवा 13 सितम्बर से 30 सितम्बर तक खजुराहो से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा आगरा कैंट से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खजुराहो-आगरा कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 20 घंटे तक सर्किट हाउस में किसी से नहीं मिले सीएम गहलोत, जानें- क्यों चर्चा में है उदयपुर दौरा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *