Rajasthan Public Service Commission Released The Result School Lecturer Recruitment Cutoff Ann
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने संस्कृत शिक्षा विभाग हेतु प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत हिंदी विषय का प्रोविजनल परिणाम जारी किया है. इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. उसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा. आरपीएससी संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए 71 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है. आयोग जल्दी ही काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी करेगा.
28 पदों के किए चल रही है चयन प्रक्रिया
स्कूल व्याख्याता के लिए संस्कृत शिक्षा विभाग में हिंदी विषय के 28 पदों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही हैं. जिसके लिए प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा और द्वितीय प्रश्न-पत्र हिंदी विषय की परीक्षा 15 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. प्रोविजनल सूची में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा उसके बाद मुख्य सूची जारी होगी.
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग द्वारा वेबसाइट और अन्य माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा. सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र भरकर उपस्थित होना होगा. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच पूर्व में जारी विज्ञापन के शर्तों के अनुसार की जाएगी. आयोग द्वारा एक अभ्यर्थी रोल नंबर- 949542 का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है.
यह रही कट ऑफ
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लगभग 2 गुना से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल किया है. जिसमें सामान्य श्रेणी में 332.35, ईडब्ल्यूएस में 324.99, ओबीसी में 326.99, एमबीसी में 305.57, एससी कैटेगरी में 298.81 और एसटी केटेगरी में 284.15 नंबर कट ऑफ रही है. रिजल्ट संबंधित अधिक जानकारी और चयनित रोल नंबर जानने के लिए आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे ओम बिरला, सर्व समाज के लोगों ने की शिरकत