Fashion

rajasthan political news Former BJP MLA against his own government removing liquor shops ann


Rajasthan News: भीलवाड़ा में इन दिनों राजनीति की तस्वीर कुछ अलग ही नजर आ रही है. जहां एक ओर केन्द्र और प्रदेश—दोनों जगह BJP की सरकार है, वहीं दूसरी ओर खुद BJP के पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी (Vitthal Shankar Avasthi) को अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा. मामला है भीलवाड़ा शहर की वार्ड नंबर 43 स्थित पॉश कॉलोनी ‘श्याम विहार’ के पास खुलने जा रही लाइसेंसी शराब दुकान का, जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है.

विरोध का यह स्वर इतना मुखर हुआ कि पूर्व विधायक अवस्थी को जनता के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना पड़ा और शराब दुकान को हटाने की मांग करनी पड़ी. इसे उनके राजनीतिक पुनरुत्थान की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

श्याम विहार कॉलोनी के पास शराब दुकान की अनुमति मिलने के बाद जैसे ही ठेकेदार ने कंटेनर रखवाया, स्थानीय लोगों ने तीन दिन तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया. पुलिस की समझाइश से माहौल कुछ शांत हुआ ही था कि तभी ठेकेदार के लोगों ने तंबू और साउंड सिस्टम समेट रहे प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक घायल हो गया. मामला कोतवाली पहुंचा, FIR दर्ज हुई और धरना-प्रदर्शन देर रात तक चला.

जनता के साथ खड़े हुए पूर्व विधायक

इस विरोध की कमान अब पूर्व BJP विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने संभाल ली है. उन्होंने कलेक्टर जसमीत सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि कॉलोनी में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे. उनका कहना है कि ऐसे शांत और रिहायशी क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से सामाजिक वातावरण खराब होगा, नशेड़ियों का जमावड़ा बढ़ेगा और महिलाएं असहज महसूस करेंगी.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पूर्व विधायक का यह कदम आगामी स्थानीय चुनावों की रणनीति का हिस्सा है. पिछली बार पार्टी ने उन्हें टिकट तो दिया, लेकिन जनता ने उन्हें नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी को जीत दिलाई थी. माना जा रहा है कि अवस्थी अब दोबारा जनसमर्थन हासिल करने के प्रयास में लगे हैं.

प्रशासन ने भी दिया था आश्वासन

इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी. बावजूद इसके, कंटेनर नहीं हटाया गया और ठेकेदार के लोगों द्वारा की गई मारपीट ने मामला और गरमा दिया.

चर्चा में पूर्व विधायक की ‘सड़क पर एंट्री’

पूर्व विधायक द्वारा सड़क पर उतरकर जनता के साथ खड़ा होना राजनीतिक गलियारों में भूचाल की तरह है. BJP के ही भीतर दो गुटों की चर्चा जोरों पर है. वहीं, भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल का झुकाव निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की ओर होने की बातें भी तैर रही हैं. ऐसे में अवस्थी का यह कदम एक राजनीतिक स्टंट भी माना जा रहा है. विपक्षी दल कांग्रेस के लिए भी यह घटनाक्रम असहज बन गया है. जिस मुद्दे पर कांग्रेस को आवाज उठानी थी, वहां BJP के पूर्व विधायक सुर्खियां बटोर ले गए हैं.

(सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *