Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Munna Bhai Arrested with fake documents in Baran ANN
Rajasthan Crime News: राजस्थान में पुलिस भर्ती परीक्षा की पोल खुली है. बारां पुलिस ने ‘मुन्नाभाई’ को गिरफ्तार किया है. हंसराज सिंह पर वास्तविक उम्र से 9 वर्ष कम बताकर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2023) में शामिल होने का आरोप है. जांच में 10वीं और 12वीं परीक्षा की जन्मतिथि फर्जी पायी गयी. पुलिस कांस्टेबल 2023 की भर्ती के अंतिम पड़ाव पर पुलिस ने आरोपी हंसराज सिंह को धर दबोचा. 31 वर्षीय हंसराज सिंह नीमकाथाना जिला के भुरानपुरा का रहने वाला है.
एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार 15 अक्टूबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का अन्तिम चरण पुलिस लाइन में चल रहा था. उन्होंने बताया कि एसओजी जयपुर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान हंसराज सिंह को पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी हंसराज सिंह पुलिसकर्मियों को संदिग्ध लगा. अभ्यर्थी दस्तावेज में दर्शायी हुई आयु से अधिक उम्र का लग रहा था. उसने दस्तावेज में वर्ष 2021 की कक्षा 10वीं और वर्ष 2023 की 12वीं की मार्कशीट दी थी. 10वीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 25 नवंबर 2002 अंकित है.
फर्जी दस्तावेज से पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने का खुलासा
जन्मतिथि सत्यापन के लिए अभ्यर्थी ने मूल आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड उपलब्ध कराया. ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की फोटो में अंतर पाया गया. संदेह होने पर पूछताछ में अभ्यर्थी संतोषजनकर जवाब नहीं दे पाया. अभ्यर्थी के कपड़े और बैग की तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान पुराने दस्तावेज की फोटो कॉपी मिली. फोटो कॉपी में आधार कार्ड, दिल्ली पुलिस का भर्ती फार्म, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस का आवेदन फार्म, बोर्ड की 10वीं की अंक तालिका की मिली. चारों फोटो कॉपी के दस्तावेजों में अभ्यर्थी की जन्मतिथि 25 नवम्बर, 1993 अंकित होना पाया गया है. बता दें कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े मामले की अभी जांच चल रही है. इस दौरान बारां जिले में असली उम्र छिपाकर कांस्टेबल बनने की कोशिश का चौंकाने वाला मामला उजागर हो गया.
ये भी पढ़ें-
‘कर्मचारियों के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान’, शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस