Rajasthan Police Caught Criminal Carrying Reward Of Rs 25,000 Arrested In Jodhpur Connection With Lawrence Bishnoi Ann
Rajasthan Police Caught Gangster: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगातार अपराधियों की धर पकड़ कर रही है. बदमाश अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. जोधपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. 25 हजार के इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई पुत्र भंवर लाल (40) निवासी विश्नोईयां की ढाणी, जालेली फौजदार थाना डांगियावास जिला जोधपुर को पकड़ लिया है. आरोपी राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में 4 साल से वांछित था.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गैंग का सक्रिय गुर्गा है. इसने अपने दाहिने बाजू पर सोपू गैंग का टैटू भी गुदा रखा है. इस गैंग के विरुद्ध आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा रंगदारी के राज्य के विभिन्न स्थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं.
25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है
एडीजी एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 4 साल से वांछित है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी राजसमंद द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आसूचना संकलन के दौरान टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को इसके वर्तमान में जोधपुर में होने की सूचना मिली थी.
दबिश देकर टीम ने दबोच लिया
इस सूचना पर आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार को जोधपुर भेजा गया. टीम द्वारा तीन-चार दिन बदमाश की रेकी करने के बाद शनिवार (30 दिसंबर) रात माता का थान इलाके में किसी का इंतजार कर रहे आरोपी को दबिश देकर टीम ने दबोच लिया.
इनकी रही विशेष भूमिका
एडीजी एमएन ने बताया कि संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका रही. हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा. आरोपी को पकड़ने में थाना माता का थान जोधपुर पूर्व के हेड कांस्टेबल भागीरथ भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Kota Coaching 2023: छात्रावास के स्टाफ को प्रशिक्षण, कोटा में स्टूडेंट्स खुदकुशी रोकने के लिए उठाए गए ये जरूरी कदम