Fashion

Rajasthan police arrested man left car with pistol and cartridges in Sirohi ANN


Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में स्वरूपगंज पुलिस को कार में पिस्टल और चार कारतूस छोड़कर फरार होने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरे मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच पड़ताल स्थानीय थानाधिकारी कर रहे हैं.

यह है पूरा है मामला 

सिरोही में आरोपी पुलिस की नाकेबंदी देखकर कार छोड़कर फरार हो गया था. स्वरूपगंज पुलिस थाना क्षेत्र के बनास के पास नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोही की तरफ से आ रही एक कार में कुछ लोग सवार थे. जैसे ही उन्होंने पुलिस की नाकेबंदी को देखा वैसे ही कार छोड़कर मौके से गायब हो गये. उसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से एक पिस्टल और चार कारतूस मिले थे.

पूरे मामले पर सिरोही एसपी ने त्वरित खुलासे को लेकर स्वरूपगंज पुलिस को निर्देश दिए, जिसपर स्थानीय थानाधिकारी कमल सिंह और टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को पता चला कि पाली जिले की बाली जेल में एक आरोपी आया हुआ है. जिसकी स्वरूपगंज पुलिस को तलाश है. पुलिस ने पाली जेल पहुंचकर बाड़मेर जिले के निवासी अशोक उर्फ अंकित पुत्र भागीरथ को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं थानाधिकारी ?

थानाधिकारी ने बताया कि मामले की अग्रिम जांच पड़ताल जारी है. आरोपी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि वह पिस्टल कहां से लाया और किसे बेचने का जा  रहा था. इसके पीछे किसके तार जुड़े हैं और उन्हें यह हथियार कहां से सप्लाई हुए थे.

(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: अल्कोहल डिटेक्टर, CCTV कैमरे, नए साल के जश्न में MP पुलिस की शराबियों पर रहेगी पैनी नजर, क्या है तैयारी?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *