Rajasthan Police action will be taken against making reel in police uniform posting on social media ann
Rajasthan News: राजस्थान में अगर पुलिसकर्मियों ने पुलिस की वर्दी में रील बनाई या फिर कोई वीडियो शूट की तो उन पर सख्त एक्शन होगा. दरअसल, प्रदेश के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.
दरअसल डीजीपी के इस आदेश के बाद अब प्रदेश में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वर्दी में ‘गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो, रील या स्टोरी आदि अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
‘पुलिस की छवि होती है खराब’
इस संबंध में राजस्थान पुलिस डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है. पुलिस महानिदेशक साहू ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में खुद के वीडियो, रील और स्टोरी जिनका पुलिस कार्य से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होता है, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट या अपलोड करना पुलिस नियमों के खिलाफ है. इससे विभाग की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
इन्हें किया निर्देशित
डीजीपी साहू ने राज्य के सभी एसपी, कमांडेंट एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस कार्य से संबंधित कार्य के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वीडियो, रील, स्टोरी तैयार कर पोस्ट व अपलोड नहीं की जाएं. नियंत्रक अधिकारी इस प्रकार की पोस्ट करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
दिया गया ये तर्क
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया है कि पुलिस वर्दी हमारी प्रतिबद्धता, समर्पण और जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है. इसका उपयोग करते समय हमें अत्यधिक सावधानी और गंभीरता बरतनी चाहिए. वर्दी में अनुचित सामग्री का प्रसारण न केवल अनुशासनहीनता का प्रतीक है, बल्कि यह जनता के बीच विश्वास को भी कमजोर करता है.
कोटा में हुआ था पहले आदेश
कोटा पुलिस ने सबसे पहले ये आदेश जारी किया था. वहीं अब इसे प्रदेश स्तर पर जारी कर दिया गया है. अब राजस्थान के पुलिसकर्मी वर्दी में सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए नहीं दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें
कोटा से गायब छात्र यूपी से सकुशल बरामद, करीब 150 सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर मिली सही लोकेशन