Rajasthan Piyush Goyal Slams Congress Says About Ashok Gehlot In Kota | Rajasthan: कांग्रेस पर भड़के पीयूष गोयल ने कहा
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के कोटा पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में आगामी चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी तंज कसा है.
पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की जनता मन बना चुकी है. गहलोत जी को घर जाना है. भाजपा की ईमानदार और कर्मठ सरकार आने वाली है. नाम बदलने से चरित्र नहीं बदलता… यह UPA ही है एक अलग नाम से और उनके कार्यकाल को देश ने भलीभांति देखा है. कांग्रेस ने तो भ्रष्टाचार करने में कोई हद नहीं छोड़ी. नाम बदलने से उनके करतूत नहीं बदलेंगे…..
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं का राजस्थान दौरा जारी है साथ ही प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
सीएम अशोक गहलोत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा”सरकार गिराने के मंसूबे पूरे नहीं हुए. अमित शाह और उनके नेताओं के दिल में दर्द छुपा हुआ है. बीजेपी के हाईकमान व अमित शाह के दिल में आग लगी हुई है कि हम राजस्थान की सरकार को क्यों नहीं गिरा पाए. राजस्थान सरकार का ऐसे समय मे पूरे प्रदेशवासियों ने साथ दिया. इसलिए हमारी सरकार बची है. रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, के सी वेणुगोपाल व पार्टी के कई नेताओं के प्रयासों से हमारी सरकार बची है. उस संकट की घड़ी में पब्लिक ने अपना आशीर्वाद दिया था.”