Fashion

Rajasthan News Tourism Ministry Will Give Best Tourism Village Award To The Village, Know How To Apply And Last Date Ann


Rajasthan Best Tourism Village Competition 2024: राजस्थान के जोधपुर पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज कंपटीशन 2024 की घोषणा विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर की गई. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण परिवेश के सामाजिक और आधारभूत संरचनात्मक विकास करते हुए देश की आत्मा यानी ग्रामीण संस्कृति को सम्मानजनक दर्जा दिए जाने का है.

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड हेतु प्रतियोगिता में आवेदन की आखरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है. प्रतियोगिता में 9 कैटेगरीज के लिए अवार्ड दिए जाएंगे, जिसमें से प्रत्येक गांव अधिकतम तीन कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकता है. सभी आवेदन पहले जिला स्तरीय कमेटी को प्रेषित किए जाएंगे, उसके बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित आवेदन राज्य स्तरीय कमेटी को प्रेषित किए जाएंगे.

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने विश्व पर्यटन दिवस 2023 पर सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया है. इस प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य विकास के लिए उद्यमिता, आजीविका और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए मॉडल होमस्टे समूहों की पहचान करना और विकसित करना है. पर्यटन और भारत में वैकल्पिक आवास के रूप में ग्रामीण होमस्टे विकसित करने की चुनौतियों और अवसरों को समझना है.

कौन ले सकता है भाग?
इस संबंध में उपनिदेशक भानु प्रताप ने आगे बताया कि 25 हजार से कम आबादी वाले गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. राज्य सरकार या निधि प्लस के तहत पंजीकृत सभी होमस्टे या क्लस्टर या वैकल्पिक आवास सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. बेस्ट टूरिज्म विलेज कंपटीशन में ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम, डीटीपीसी, एनजीओ के प्रतिनिधि गांव की ओर से  प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा बेस्ट रूरल होमस्टे प्रतियोगिता के लिए होमस्टे का एक प्रतिनिधि या अधिकृत कर्मचारी आवेदन कर सकता है. इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के होमस्टे को भाग लेने की इजाजत नहीं होगी.

बेस्ट टूरिज्म विलेज को मिलेंगे ये फायदे
उपनिदेशक के अनुसार यदि किसी गांव का चयन बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड के लिए होता है तो उसे विश्व स्तरीय पहचान प्राप्त होगी, वहां देसी-विदेशी पर्यटकों का आगमन होगा और स्थानीय रोजगार में बढ़ोतरी होगी. इससे गांव की अर्थव्यवस्था का विकास होगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा गांव को इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए.

कैसे करें आवेदन?
प्रतियोगिता में आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए लिंक में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
hhttps://nidhi.nic.in/BTA/View/Default.aspxttps://nidhi.nic.in/BTA/View/Default.aspx

बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड प्रतियोगिता के लिए एक निश्चित क्राइटेरिया बनाया गया है. आइए जानते हैं किसा आधार पर होगा चयन- (i), सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधन (ii). आर्थिक स्थिरता (iii). पर्यावरणीय स्थिरता  (iv). पर्यटन का प्रशासन और प्राथमिकता  (v). स्वास्थ्य, सुरक्षा और संरक्षा (vi). सांस्कृतिक संसाधनों का संवर्धन और संरक्षण  (vii). सामाजिक स्थिरता (viii). पर्यटन विकास और मूल्य श्रृंखला एकीकरण  (ix). बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी.

ये भी पढ़ें:

Year Ender 2023: विधानसभा चुनाव से लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड तक, सालोभर सुर्खियों में छाया रहा राजस्थान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *