Fashion

Rajasthan News There Was No Electricity For Hours In The CCU Ward Of The Government Hospital Ann


Jodhpur News: सरकारी अस्पतालों से डॉक्टरों की लापरवाही के कई वीडियो सामने आ चुके है. जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अस्पताल के सीसीयू वार्ड में घंटो लाइट गुल हो रही, जिस वार्ड में मौजूद क्रिटिकल कंडीशन के मरीजों का उपचार चलता है. लाइट गुल होने के बाद अस्पताल के सीसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों की सांस फूलने लगी. मरीजों के ऐसी हालत देखकर उनके परिजनों की भी सांस फूल गई. डॉक्टर व मरीजों के परिजनों ने हाथों से पम्पिंग कर मरीजों की जान बचाई. स्थिति गंभीर होने पर मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. इतने बड़े सरकारी अस्पताल में लाइट जाने के बाद किसी तरह के जनरेटर की सुविधा नहीं होने का परिजनों ने आरोप लगाया है.

सरकारी अस्पताल में घंटों गायब रही बिजली

सोशल मीडिया पर जोधपुर के मथुरादास माथुर सरकारी अस्पताल के सीसीयू-A एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में इस महत्वपूर्ण वार्ड में बत्ती गुल होने के बाद अंधेरा छा गया. इस वार्ड में भर्ती गंभीर बीमारियो से ग्रषित मरीजों की हालत बिगड़ने लग गई. मरीजों के परिजनों में अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर व परिजनों ने अंधेरे में मरीज को बचाने के लिए कुछ देर हाथों से पम्पिंग कर जान बचाई. कुछ घंटे के बाद भी लाइट नहीं आई तो अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया उसके बाद मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली. हालांकि किसी भी तरह से मरीजों को नुकसान नहीं हुआ है.

अस्पताल का बयान

मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल में रिपेयरिंग का काम चल रहा है किसी कारणवश सीसीयू-A वार्ड की केबल में फाल्ट आ गया. मरीजों को परेशानी ना हो इसलिए मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया उसे दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें डॉक्टर मरीज को पंपिंग कर रहे हैं. किसी भी तरह से मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Candidates List: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उदयपुर संभाग से किन नोताओं को मिला टिकट? यहां जानें सबकुछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *