Rajasthan News PM Modi Will Gift Development Works Worth Rs 10 Thousand Crores To Rajasthan, Know Full Details Ann | Rajasthan News: पीएम मोदी राजस्थान को देंगे 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, जानें
Jodhpur News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में पहुंचकर प्रदेश को 10000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सुबह दस बजे प्रधानमंत्री राजस्थान में सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों की राजस्थान में करोड़ों रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें जोधपुर आईआईटी, एम्स ट्रामा सेंटर एलसेंटर एवं नया एयरपोर्ट टर्मिनल भी शामिल हैं.
ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री राजस्थान में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम- एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक विकसित किए जाएंगे. एम्स जोधपुर में ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’ के लिए एकीकृत केंद्र 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा. इसमें ट्राइएज, डायग्नोस्टिक्स, डे केयर, वार्ड, निजी कमरे, मॉड्यूलर ऑपरेटिंग थिएटर, गहन चिकित्सा कक्ष और डायलिसिस कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल होंगी. यह रोगियों को बहु-विषयक और व्यापक देखभाल प्रदान करके ट्रामा और आपातकालीन मामलों के प्रबंधन में एक समग्र दृष्टिकोण लाएगा. समूचे राजस्थान में विकसित किए जाने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स से राज्य के लोगों को जिला स्तर पर क्रिटिकल केयर अवसंरचना का लाभ मिलेगा.
हवाई अड्डे के टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे पीएम
पीएम मोदी जोधपुर हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखेंगे. कुल 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग लगभग 24,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जाएगी और व्यस्त समय के दौरान 2,500 यात्रियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह सुसज्जित होगी. यहां साल भर में 35 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान की जा सकेगी, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
आईआईटी जोधपुर लोगों को करेंगे समर्पित
पीएम मोदी आईआईटी जोधपुर परिसर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह अत्याधुनिक परिसर 1135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है, जो आधुनिक अनुसंधान और नवाचार पहलों से युक्त उच्च गुणवत्ता वाली समग्र शिक्षा प्रदान करने और बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा पीएम मोदी राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए नवविकसित ‘केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला’, स्टाफ क्वार्टर और योग और खेल विज्ञान भवन’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, 600 छात्रों की क्षमता वाले छात्रावास और छात्रों के लिए भोजन कक्ष की सुविधा की भी आधारशिला रखेंगे.
सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम
राजस्थान में सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एनएच-125 ए पर जोधपुर रिंग रोड के कारवाड़ से डांगियावास खंड को चार लेन बनाने सहित कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें जालोर ( एनएच-325) के रास्ते बालोतरा से सांडेराव खंड के प्रमुख शहरी भागों को जोड़ने के लिए सात बाईपास का निर्माण और एनएच-25 के पचपदरा बागुंडी खंड को चार लेन बनाने की परियोजना शामिल हैं. ये सड़क परियोजनाएं लगभग 1475 करोड़ रुपए की संचयी लागत से बनाई जाएंगी. जोधपुर रिंग रोड से शहर में यातायात का दबाव कम करने और वाहन प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी. परियोजनाएं क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करने के साथ-साथ, व्यापार को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में भी मदद करेंगी.
पीएम दो नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
पीएम मोदी राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को खांबली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल हैं. रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली रेवाड़ी से होकर गुजरेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी से सभी शहरों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा. मारवाड़ जंक्शन खांबली घाट को जोड़ने वाली नई हेरिटेज ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में रोजगार पैदा करेगी. प्रधानमंत्री दो अन्य रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिनमें 145 किमी लंबी डेगाना राय का बाग रेल लाइन और 58 किमी लंबी ‘डेगाना- कुचामन सिटी’ रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पूर्व विधायक के खिलाफ उनकी बेटी ने किया प्रदर्शन, पार्टी कार्यलय पर आपस में भिड़े दोनों पक्ष