Rajasthan News incident with the collector during dholpur illegal encroachment ann
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ धक्का मुक्की कर दी. जिला प्रशासन द्वारा विगत शुक्रवार को देर शाम को सेठ प्रताप सिंह चौराहा के पास पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह की कोठी के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई थी. अतिक्रमण हटाने के दौरान ही कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर के साथ धक्का – मुक्की कर दी थी.
जिला कलेक्टर के साथ धक्का मुक्की होने के बाद लगभग तीन बजे पुलिस ने कांग्रेस के नेता प्रदीप बोहरा के घर दबिश दी थी. प्रदीप बोहरा सुबह 6 बजे अपने कुछ समर्थकों के साथ खुद ही निहालगंज थाने पहुंच गये. कांग्रेस नेता प्रदीप बोहरा के पुलिस थाने पहुँचने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. कांग्रेस नेता प्रदीप बोहरा विधायक रोहित बोहरा के चाचा लगते है.
जानकारी के अनुसार बताया गया है की धौलपुर जिले में जलभराव की समस्या को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा एक नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व मंत्री के आवास के पास से नाले की खुदाई शुरू की तो वहां पर विवाद हो गया.
जिला कलेक्टर के साथ की धक्का- मुक्की
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर मौजूद थे की किसी प्रकार का विवाद न हो. लेकिन जब नगर परिषद की टीम पूर्व मंत्री के मकान के पास पहुंचकर नाले से अवैध अतिक्रमण को तोड़ने लगी तो विधायक के चाचा और उनके समर्थकों ने मिलकर विवाद की स्थिति बना दी.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताय अहइ की धौलपुर में जलभराव की समस्या ज्यादा रहती है साथ ही इस चौराहे पर लाल बाजार में ट्रैफिक की समस्या रहती है. नाले पर जो अवैध अतिक्रमण करके जो चबूतरा बनाया है उसको तोड़कर सफाई कराई जा रही है. ट्रैफिक समस्या को देखते हुए रोड पर जो अतक्रमण है उसको भी हटा रहे है. बरसात शुरू होने से पहले ही अतिक्रमण हटाकर जलभराव की समस्या को दूर करेंगे। और साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुधारा जाएगा.
शहर से अवैध कब्जे होंगे नष्ट – अधीक्षक सुमित मेहरड़ा
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि शहर से अवैध कब्जों को नष्ट करने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई थी. कुछ लोगों ने परिषद की टीम का विरोध किया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किया 8 लोगों को गिरफ्तार पूछताछ जारी है.