Rajasthan News Illicit liquor worth Rs 40 lakh seized in Sirohi ann
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रिको पुलिस ने शनिवार (15 फरवरी) अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये से अधिक की पंजाब निर्मित शराब कि खेप जब्त की है.
दरअसल, आबूरोड रीको थाना पुलिस ने गुजरात राज्य कि सरहद पर स्थित मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसमें बोरियों के कट्ठों की आड़ में 385 पेटी अवैध शराब छिपाकर रखी गई थी. सिरोही एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें पुलिस ने दो तस्करों को भी धर दबोचा है.
गुजरात ले जाई जा रही थी शराब
आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के मुताबिक, जब्त की गई शराब पंजाब के लुधियाना से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों में जालोर जिले के डबली निवासी पुखराज पुत्र केसाराम जाट और बाड़मेर जिले के संजरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामचंद्र जाट शामिल हैं. कार्रवाई में मावल चौकी प्रभारी पूराराम का विशेष योगदान रहा.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. यह कार्रवाई राज्य में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है. अब पुलिस इस जांच पड़ताल में जुट गई शराब कि खेप किसके कहने पर भरी गई थी, साथ और कितने लोग इस तस्करी के खेल में शामिल है. इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
बड़ी मात्रा में गुजरात पहुंचती है शराब
राजस्थान होते हुए शराब की भारी मात्रा में खेप का अक्सर गुजरात राज्य में तस्करी होती है. दरअसल ये मार्ग तस्करों के लिए सिल्क रुट बन गया है. हालांकि कभी कभार पुलिस अपनी गुडविल बचाने के लिए कार्रवाई कर लेती है. हैरत कि बात तों यह कि राजस्थान प्रदेश के अनेकों थानें व पुलिस चौकियों को क्रॉस करके यह शराब कि खेप राजस्थान प्रदेश के अंतिम पुलिस चौकी पर पकड़ी जाती है.
ये भी पढ़ें