Fashion

Rajasthan News Husband Murdered Man Angry Teased Wife Seeing My Wife Alone She Molested Ann


Kota News: कोटा के अनंतपुरा के जंगलों में सिर पत्थर से बुरी तरह से कुचली हुई एक डेड बॉडी मिली थी. डेड बॉडी की पहचान तो हो गई लेकिन इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने में पुलिस के पसीने आ गए. ना तो मृतक की किसी से दुश्मनी थी, ना ही सीसीटीवी में कोई दिखाई दी. रिश्तेदार, मित्र और हर उस व्यक्ति से लिंक जोड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे. पुलिस ने पांच माह तक अथक प्रयास किया तब कहीं जाकर थोडा सा क्लू मिला और उसके बाद परत खुलती चली गई और ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया.

शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 3 मार्च 2023 को थाना अनंतपुरा क्षेत्र में भामाशाह मण्डी के पीछे वन भूमी पर एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली थी जिसका सर कुचला हुआ था जिसकी पहचान नवीन त्यागी सुभाष विहार अनंतपुरा के रूप में हुई थी. मृतक के पिता सोहनवीर कि रिपोर्ट पर थाना अनंतपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. जब मामला पुलिस शीघ्र नहीं खोल सकी तो अनन्तपुरा पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

बृजबाला पु.नि. थानाधिकारी अनन्तपुरा थाना व गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, मृतक नवीन त्यागी का मोबाईल फोन घटना स्थल पर गायब था. डॉग स्कायड, एमओबी और एफएसएल टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया. प्रारंभिक जांच में को पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई.

फील्ड इंटेलिजेंस एवं तकनीक का लिया सहारा 
मृतक की किसी से कोई रंजीश होना भी सामने नहीं आया. पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बने ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए फील्ड इंटेलिजेंस एवं तकनिकी सहायता से आसपास के जगह से सूचनाएं संकलित की गई. तथा मृतक से संबंधित सभी सन्दिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की गई.

इसी क्रम में टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल के आधार पर 10 अगस्त 2023 को राकेश मीणा व आशिष मीणा को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई, तो राकेश मीणा ने घटना को स्वीकार कर लिया.

मेरी पत्नी को अकेला देखकर छेड़छाड़ की इसलिए कर दी हत्या 
3 मार्च 2023 को नवीन त्यागी मेरे घर पर खिड़की व दरवाजों को काम करने के लिए आया, जिसने मेरी पत्नी को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की हरकत की थी जिसका बदला लेने के लिए मैने व मेरे साथ आशिष ने मिलकर उसको दारू पीने के लिए भामाशाह मण्डी के पीछे खाली वन भूमी में लेकर गए, जहां तीनों ने साथ में बैठकर शराब पीकर नवीन त्यागी के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

पकड़े जाने ने के डर से मृतक का मोबाईल फोन भी अपने साथ ले गए थे. इस पर राकेश मीणा और आशीष मीणा उर्फ हर्ष को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: Udaipur News: विदेशी पर्यटक फ्लाइट से सीधे आ सकेंगे उदयपुर, 887 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट में होंगी ये सुविधाएं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *