Fashion

Rajasthan News: डबल मर्डर से दहला उदयपुर, दो युवाओं को उतारा मौत की घाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस


Udaipur News: उदयपुर शहर में डबल मर्डर की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दो युवकों की हत्या कर दी गई है. इसमें एक युवक तो हिस्ट्रीशीटर है. आरोपियों ने दोनों को ऐसा मारा कि दोनों के सिर फट गए और आंखे बाहर निकल आईं. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बाद में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामले में हत्या का प्राथमिक कारण भी सामने आ रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. यह वारदात शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के लोसिंग गांव के पास हुई है.

थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि पुलिस को राहगीरों से सूचना मिली कि मुख्यमार्ग के पास खेत ने एक दूसरे से कुछ दूरी पर दो युवकों के शव पड़े हुए हैं जो पूरी तरह से लहूलुहान है. बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दोनों शवों की पहचान उदयपुर शहर के मीरा नगर निवासी तेजसिंह और शहर के धानमंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू घांची के रूप ने हुई. पुलिस ने दोनों शवों को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहां परिजन भी पहुंचे और कुछ माहौल भी गरमाया.

एक ही परिवार के हैं आरोपी और मृतक 

दरअसल पुलिस जांच ने अब तक मामला प्राथमिक रूप से जमीन विवाद से जुड़ा सामने आया है. आरोपी और मृतक एक ही परिवार से हैं. हुआ यूं कि बुधवार को थाने पर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें आरोप थे कि खेत पर काम कर रही थी कि आरोपी मोहन सिंह (मृतक का काका) आया और मारपीट की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर मां के साथ मारपीट का मामला होने पर मृतक तेज सिंह अपने साथी हिस्ट्रीशीटर सोनू घांची सहित अन्य युवकों को साथ लेकर मोहनसिंह पर हमला करने पहुंचा.

 

लोसिंग क्षेत्र में देर रात मोहन सिंह और पुत्र पुष्कर सिंह और अन्य एक नाबालिग बाइक से अपने घर जा रहे थे. सामने से तेज सिंह और सोनू घांची बाइक पर आए, अन्य साथी कार में थे. दोनों ने मोहन सिंह पर हमला बोला. लट्ठ या अन्य हथियार से पैर पर मारी. इतने में पुष्कर के हाथ में कुछ हथियार था, जिसे दोनों पर वार किया. दोनों के सिर फट गई और आंखें बाहर आ गई. अन्य युवक मौके से भाग गए. फिर दोनों के शव खेत में डाले. अभी आरोपी मोहन सिंह हॉस्पिटल में भर्ती है. वहीं मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *