Rajasthan News: पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग ने करणपुर सीट पर बीजेपी की हार को लेकर कसा तंज, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
<div dir="ltr">
<div style="text-align: justify;"><strong>Bharatpur:</strong> राजस्थान के भरतपुर विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. भरतपुर में लोगों ने विधायक डॉ. सुभाष गर्ग का स्वागत करते हुए उन्हें लोहड़ी पर्व और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. डॉ. सुभाष गर्ग ने वार्ता करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी हमारी कांग्रेस सरकार पर चर्चा करती थी वह कानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिनदहाड़े हत्या, रेप,लूटमार,चोरी,खुलेआम फायरिंग की घटनाएं पूरे प्रदेश में बढ़ रही है. </div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>विकास के कामों पर रोक लगाने का आरोप</strong></div>
<div style="text-align: justify;">पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने आरोप लगाया कि जितने भी विकास के काम थे उनपर रोक लगा दी है टेंडर नहीं होंगे. आदेश भी हो गए उन आदेशों पर रोक लगा दी है, ऐसा लगता है विकास पूरा ठप हो गया है, ऐसा लगता है सरकार नाम की चीज ही दिखाई नहीं दे रही. </div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>जाट आरक्षण आंदोलन का किया समर्थन </strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">पूर्व मंत्री डॉ.गर्ग ने भरतपुर-धौलपुर के जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 17 जनवरी से रेलवे की दिल्ली मुंम्बई रेल लाइन पर महापड़ाव किया जा रहा है उसका समर्थन करते हुए कहा कि भरतपुर -धौलपुर के जाटों को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. पिछली कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं कि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण का लाभ दिया जाये. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान के सभी जाटों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है तो भरतपुर और धौलपुर के जाटों ने क्या गुनाह किया है. उन्होंने फिर जाट आंदोलन का समर्थन करते हुए मांग की है कि भरतपुर और धौलपुर के जाटों को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. </div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>करणपुर विधानसभा के चुनाव को लेकर क्या कहा </strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि यह तो निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार रिपीट होने वाली थी लेकिन कुछ भी कारण रहे जो कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं कर पाई. उन्होंने करणपुर सीट पर बीजेपी की हार को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी मंत्री तो बना सकती है मुख्यमंत्री तो किसी को भी बना सकते है लेकिन विधायक नहीं बना सकते. विधायक तो जनता ही बनाएगी. बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रलोभन देने की कोशिश की थी लेकिन जनता ने बहुत करारा जवाब दिया है.</div>
<div style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan News: मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का तंज, बोले- ‘गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरी तरह फ्लॉप’" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-health-minister-gajendra-singh-khinwsar-taunt-on-congress-said-on-chiranjeevi-health-insurance-scheme-ann-2584734" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan News: मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का तंज, बोले- ‘गहलोत सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरी तरह फ्लॉप'</a></strong></div>
</div>
Source link