Fashion

Rajasthan Man took semi burial in Bharatpur for compassionate appointment ANN


Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में एक 23 वर्षीय युवक ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र के सामने अर्ध भू-समाधि ले लिया. युवक के पिता सीआरपीएफ (CRPF) में थे, लेकिन ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद युवक ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए सीआरपीएफ भर्ती भी देखी, मगर वह मेडिकल में अनफिट हो गया. 

इसके बाद सीआरपीएफ ने उसे अनुकंप नियुक्ति देने के लिए राज्य सरकार को सिफारिश की थी, लेकिन मंत्रियों और अधिकारियों के ऑफिस का कई सालों तक चक्कर लगाने के बाद भी उसे नियुक्ति नहीं दी गई. दरअसल, कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव पेंगौर निवासी 23 वर्षीय युवक राधेश्याम के पिता सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे, जिनकी ऑन ड्यूटी मौत हो गई. उस समय राधेश्याम की उम्र तीन साल थी. 

वहीं जब राधेश्याम की उम्र 18 साल हो गई तो उसने सीआरपीएफ में अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन राधेश्याम मेडिकल में अनफिट हो गया. इसके बाद  सीआरपीएफ की तरफ से  राधेश्याम को नौकरी देने के लिए राजस्थान सरकार को पत्र लिखा गया था. इसके बाद कई सालों से युवक अनुकंपा नियुक्ति की मांग के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है और नेताओं के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही.

तीन बार पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
राधेश्याम ने बताया कि उसके पिता सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और उनकी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. अब मैं अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहा हूं. अनुकंपा नियुक्ति के लिए मैं पहले भी तीन बार पानी की टंकी पर चढ़ा था, लेकिन मंत्रियों और अधिकारियों ने आश्वासन देकर मुझे नीचे उतार लिया. पहले कांग्रेस सरकार ने मेरी व्यथा नहीं सुनी और अब बीजेपी सरकार में भी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग के लिए मुझे मजबूरन अर्ध भू-समाधि लेनी पड़ी है. बता दें युवक परिवार का इकलौता बेटा है.

यह भी पढे़ं: राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद डोटासरा 10 दिन की छुट्टी पर, खुद जानकारी देते हुए बताई ये वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *