rajasthan lok sabha election 2024 central minister tour narendra modi ann
Rajasthan Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे बढ़ गए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर के साथ ही साथ कई जिलों में दौरे कर रहे हैं. उदयपुर और अन्य क्षेत्रों में सकड़ों और परिवहन पर काम हो रहा है. कल यानी सोमवार (12 फरवरी) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई बड़ी योजनाओं को शुरू किया और कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन भी किया है.
उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल, डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी थीं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर अजमेर में रोजगार मेले में भाग लिया. वहां पर रोजगार को लेकर बड़े वादे किये गए. दूसरी तरफ जोधपुर में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में रोजगार मेले का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुभारंभ किया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यहां पर केंद्रीय मंत्रियों के दौरे बढ़ गए हैं.
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव लड़ा. यहां पर लोकसभा चुनाव में भी केंद्र सरकार की योजनाओं को ही लेकर बीजेपी मैदान में जा रही है. बीजेपी यहां पर महिला और युवा को साध रही है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान में अधिक दौरे करने होंगे. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. रेलवे मंत्री ने पिछले महीने कई दौरे किये हैं. इतना ही नहीं सांगानेर रेलवे स्टेशन को रेल मंत्री ने ‘मॉडल स्टेशन’ के रूप में विकसित करने के लिए काम शुरू कर दिया है.
रोजगार मेले और बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी
अजमेर में कल केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आयोजित रोजगार मेले में अजमेर संभाग के ढाई सौ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है. चूंकि, यहां पर बीजेपी थोड़ा चुनौती मान रही है. इसलिए यहां पर तेजी से काम कर रही है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि संभावनाओं, अवसरों, संसाधनों और युवा ताकत के साथ आजादी के 75 साल तक देश को जिस मुकाम पर पहुंचना चाहिए था. देश उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. वहीं नितिन गडकरी ने मेवाड़ के विकास को गति देने के लिए ₹2500 करोड़ से अधिक के निवेश की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: किसान आंदोलन के चलते राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद, जानें क्या है सरकार का आदेश?