Fashion

Rajasthan Kota Rape With Coaching Student Preparing For NEET Exam Mess And Hostel Operator Arrested Ann


Rajasthan Crime News: जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहकर नीट की तैयारी कर रही कोचिंग छात्रा से रेप के मामले में आरोपी व सहयोगी हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया है. जिस व्यक्ति ने रेप किया वह मैसकर्मी हैं, वह नाबालिग छात्रा को धोखे से शराब पिलाकर छात्रा के साथ रेप किया. सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 10 अक्टूबर 23 को बिहार निवासी 15 वर्षीय कोचिंग छात्रा ने रिपोर्ट पेश की कि मैं मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और वर्तमान में कोटा में अपनी बहन के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रही हूं. 

हमारे हॉस्टल में धीरज भील खाना देने आता था इस दौरान मेरी उससे पहचान हो गई थी. फरवरी 2023 में धीरज भील ने मुझे शराब पिलाकर जबरदस्ती गलत काम किया और उसके बाद ब्लैकमेल करने लगा और 6 से 7 बार जबरदस्ती गलत काम किया. छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह बात मैंने हॉस्टल मलिक कुलदीप वाजपेयी को बताई तो वह कहने लगा कि मैं तुम्हारी और धीरज की शादी करवा देता हूं.

पीड़ित ने पुलिस को बताई ये बात
पीड़िता ने पुलिस को अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उसने कुलदीप वाजपेयी को बोला कि जो हुआ उसे भूल जा और मुझ बदनाम करने की धमकी दी. कुलदीप वाजपेयी द्वारा समझने का प्रयास किया कि मैं नाबालिग हूं और आप मेरी स्थिति नहीं समझ रहे हो तो कुलदीप वाजपेयी उल्टा मुझे ही धमकाने लगा. मेरे द्वारा जब कुलदीप बाजपेयी से मदद मांगी तो उसने मेरी मदद नहीं की और उल्टा मुझे ही गलत ठहराया और कुलदीप वाजपेयी ने धीरज को उकसाया. उसके बाद पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया.

हॉस्टल संचालक व मैसकर्मी दोनो गिरफ्तार 
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटे में आरोपी धीरज भूल (22) पुत्र कैलाश निवासी गांव गाजरोड़ा थाना पीपल्दा जिला कोटा और सहयोगी हॉस्टल संचालक कुलदीप वाजपेयी को धारा 368,120 बी आईपीसी,16/17 पोक्सो एक्ट धारा 84 जेजे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: Kota: ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग के शिकार युवक ने पत्नी को फोन कर सुनाई आपबीती, फिर कर ली खुदकुशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *