Fashion

Rajasthan Kota Mla Sandeep Sharma Immediate Ban On Illegally Operating Meat Shops Ann


Rajasthan News: जयपुर की हवामहल सीट से चुने गए विधायक बालमुकुंद आचार्य के गुलाबी नगरी में मांस की दुकान पर अवैध रूप से बेचे जा रहे मांस के पदार्थों को तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राजस्थान में इसका असर दिखाई देने लगा है. इस बार कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कोटा के अधिकारियों को साफ तौर से चेतावनी दी गई है कि तीन दिन में अवैध मांस की दुकान, थड़ी और अतिक्रमण कर बनाई दुकानों पर अवैध मांस की ब्रिकी को बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से मांस की बिक्री होती पाई गई तो ठीक नहीं होगा.

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा नें कहा कि शहर के मुख्य बाजारों व आवासीय क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर तीन दिन में हटाने की कार्रवाई की जाए. किसी भी सूरत में थड़ी-थेलों पर अवैध मांस बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

अवैध रूप से खुले में नहीं बिकेगा मांस 
विधायक शर्मा ने अपने सुभाष नगर स्थित कार्यालय पर नगर निगम व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश से विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त करने कोटा आते है, जिसके कारण कोटा को शैक्षणिक नगरी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि कोटा शहर के कई धार्मिक स्थलों, घनी आबादी क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, शिक्षण संस्थाओं के आसपास व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से खुले में संचालित मांस की दुकानें से कोटा का नाम खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कई स्थानों पर खुले में मांस की ब्रिकी से आम नागरिकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. 

तीन दिन में अवैध दुकानों को बंद किया जाए 
उन्होंने अधिकारियों को तीन दिन में खुले में मांस ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाकर अवैध रूप से बिना अनुमति संचालित दुकानों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोटा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया गया है. इसमें अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों के कारण जल स्रोत भी प्रदूषित हो रहे है.

विधायक ने कहा, “हमारी संस्कृति खुले में मांस बिक्री की नहीं रही है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कोचिंग विद्यार्थियों एवं उनके अभिभवकों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. देशभर में कोटा की नकारात्मक छवि बनती है.” उन्होंने अधिकारियों को टीम बनाकर तीन दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बता दें की कोटा दक्षिण विधायक संघ पृष्ठभूमि से आते हैं और कोटा दक्षिण विधानसभा ब्राह्मण बाहुल्य सीट हैं.

ये भी पढ़ें: Kota News: कोरोना के बाद बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले! कोटा में एक लाख स्टूडेंटों को दी गई CPR की ट्रेनिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *