Fashion

Rajasthan Kota Mbs Hospital Ultra Modern Cottage Shanti Dhariwal Inaugurated Rs 65 Crore Ann


Kota Medical News: आचार संहिता के पहले कोटा में एक दर्जन से अधिक लोकार्पण हो चुके हैं और कई होने बाकी हैं. ऐसे में यूडीएच मंत्री एक दिन में तीन चार और इससे भी अधिक लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. कोटा में जहां सौंदर्यकरण हो रहा है तो दूसरी और आधारभूत सुविधाओं का भी विस्तार हो रहा है.

यही नहीं, चिकित्सा, शिक्षा के साथ कई प्रतिमाओं का भी अनावरण किया गया है. इस बार चिकित्सा सुविधाओं को विकास के पंख लगाए गए हैं. कोटा एमबीएस अस्पताल और जेके लोन परिसर में चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाओं एवं संसाधनों के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ आधुनिक संसाधनों का भी समावेश किया गया है.

65 करोड़ की लागत से विकसित किए गए
इससे पूर्व जेके लोन और एमबीएस अस्पताल में  चिकित्सा सेवाओ के महत्वपूर्ण  प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं जिसकी सुविधाओं का लाभ हाडोती वासियों को मिल रहा है.  बुधवार (27 सितंबर) को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा एमबीएस अस्पताल परिसर में 65 करोड़ की लागत से विकसित किए गए अतिआधुनिक कॉटेज वार्ड के लोकार्पण के दौरान कहा कि उन्होंने नवनिर्मित कॉटेज वार्ड का अवलोकन किया. इसके साथ ही भवन और आधुनिक संसाधनों का अवलोकन किया. ये कॉटेज वार्ड कोटा में बने अब तक के सबसे बेहतरीन वार्ड हैं.

जी प्लस 4 कॉटेज वार्ड की विशेषता
कोटा नगर विकास न्यास द्वारा 65 करोड़ की लागत से कॉटेज वार्ड का निर्माण करवाया गया है. जी प्लस 4 बिल्डिंग विकसित की गई है.  जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, लिफ्ट, पहले फ्लोर पर 4 ऑपरेशन थियेटर, 7 प्री ओ टी , 7 पोस्ट ओटी बेड की सुविधा है. दूसरे फ्लोर पर 52 बेड का आईसीयू वार्ड का निर्माण करवाया गया. तीसरे फ्लोर पर 52 बेड का वार्ड विकसित किया जाएगा. वही चौथे फ्लोर पर 32 बेड का डीलक्स वार्ड का निर्माण किया गया. प्रत्येक फ्लोर 25 बाई 130 मीटर का है. कॉटेज वार्ड मैं आधुनिक संसाधनों का समावेश किया गया है. इस आधुनिक बिल्डिंग में लिफ्ट के साथ सीढ़ियां, रैम्प का भी निर्माण करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: World Heart Day 2023: युवाओं में क्यों बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा? एक्सपर्ट से जानें इसकी वजह और इलाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *