Fashion

Rajasthan Jodhpur Fighting In Masuria Nat Basti Viral Video Police Registered Case And Started Investigation Ann


Jodhpur Crime News: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है. वो आप इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ कहीं नजर नहीं आ रहा है. पूरी बस्ती में कई घरों में तोड़फोड़ की और सड़क पर पड़ी आधा दर्जन ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल को भी पत्थर मार कर तोड़ दिया.

पूरी नट बस्ती में डर और खोफ का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था संभाल लिया है. मारपीट और आतंक का यह वीडियो जोधपुर के मसूरिया नट बस्ती का है. जिसमे पति-पत्नी का झगड़ा इतना बड़ा की दोनों ही गुटों में जमकर मारपीट हुई.

दो दर्जन बदमाशों ने मचाया उत्पात
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र की मसूरिया नट बस्ती में शनिवार की शाम को पारिवारिक विवाद को लेकर लंबे समय से चल रहे झगड़े का विवाद इतना बढ़ गया. दो दर्जन बदमाशो ने बस्ती पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई घरों के टीवी, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोटरसाइकिल और कई ऑटो रिक्शा व घरों में रखे महिलाओं के गहने लूटकर ले गए.

जल्द से जल्द कार्रवाई करने की हो रही है मांग
महिला मिष्टि ने बताया कि मेरी 6 बेटियां हैं. 5 की शादी की हुई है. मेरी एक बेटी के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते थे. तो हम लोग बेटी को घर ले आए जिससे नाराज बेटी के ससुराल वालों ने गुंडों को भेजा. उन्होंने पूरी बस्ती में उत्पात मचाया कुछ गुंडो ने मेरी नाबालिक बच्ची पर हाथ डाला. वो उसको उठाकर ले जाना चाह रहे थे. घर में तोड़फोड़ कर दी इन बदमाशों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो हम लोग घर में रहने से डर रहे हैं.

मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया
देव नगर पुलिस थाना के जांच अधिकारी अचलाराम ने बताया कि शनिवार (30 दिसंबर) की शाम को बस्ती में पारिवारिक झगड़े के चलते लड़ाई झगड़ा हुआ. बस्ती के कई मकानों पर पथराव किया गया. सड़क पर घरों के बाहर खड़ी ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल को भी तोड़ा गया. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही परिवारों के बीच आपसी पारिवारिक झगड़ा लंबे समय से चल रहा है.

बस्ती के 5 युवक हुए  घायल 
मसूरिया नट बस्ती में रहने वाली कई महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि मानो जैसे हमारे ऊपर काल आ गया हो. अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया. बस्ती के 5 युवक घायल हुए है. वही 3 महिलाओ के पैर तोड़ दिए है. आधा दर्जन घरों में टीवी, फ्रिज वाशिंग मशीन और मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की है. घर में रखी तिजोरी को भी सारीया से तोड़ दिया और उसमें भी ज्वेलरी की लूट मार कर ले गए.

ये भी पढ़ें: WATCH: इंदौर में बंदर को थप्पड़ मारते युवक का वीडियो वायरल, हरकत में आया वन विभाग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *