Rajasthan Hospitals 845 doctors got Promotion Minister Gajendra Singh Khimsar congratulate ANN | राजस्थान के अस्पतालों में तैनात 845 डॉक्टरों को प्रमोशन का गिफ्ट, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले
Rajasthan News Today: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में कई सालों के बाद अलग-अलग पदों पर सैकड़ों चिकित्सकों को प्रमोशन मिला है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इन चिकित्सकों को बधाई दी है. इनकी पदोन्नति विभिन्न कारणों से रुकी हुई थी.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण की दिशा में प्रतिबद्धता से निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विभाग में कार्मिकों की पदोन्नति समय पर हो और उन्हें नियमानुसार सभी लाभ समय पर मिलें.
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि शासन सचिवालय में मंगलवार (27 अगस्त) को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विचार किया गया. पात्रता पूरी करने वाले 845 चिकित्सकों को पदोन्नति देने की अनुशंसा की गई.
इनका हुआ प्रमोशन
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर 581 चिकित्सकों को पदोन्नत किया गया है. इसी तरह चिकित्सा अधिकारी दंत से कनिष्ठ विशेषज्ञ दंत के पद पर 12 चिकित्सकों को पदोन्नति मिली है.,
निदेशक जनस्वास्थ्य के मुताबिक, कनिष्ठ विशेषज्ञ के पद से वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर 86, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उप निदेशक के पद पर 119, उप निदेशक के पद से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर 30 और वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद से प्रमुख विशेषज्ञ के पद पर 17 चिकित्सकों को पदोन्नति प्रदान की गई है.
स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार हो रही प्रभावित
डॉक्टरों की संख्या कम होने से राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जिसे दूर करने के लिए बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने ऐलान भी किया है. इनमें से कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है.
प्रदेश में अब इन डॉक्टरों के प्रमोशन से चिकित्सा सेवा में और राहत मिलेगी. इससे सरकार प्रदेश पर बन रहे दबाव को कम कर रही है. इसका असर भी दिखेगा.
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर के अस्पताल में नाबालिग के साथ गैंगरेप, मां-बाप से नाराज होकर घर से भागी थी पीड़िता