Fashion

Rajasthan High Court gets 4 new judges on Supreme Court collegium recommendations ANN


Rajasthan High Court New Judges: राजस्थान हाई कोर्ट को चार नए न्यायाधीश मिले हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. आज राष्ट्रपति भवन से चारों एडवोकेट के नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. चार नए जजों में जयपुर से आनंद शर्मा, जोधपुर से संदीप शाह, मुकेश राजपुरोहित और सुनील बेनीवाल के नाम की कॉलेजियम ने सिफारिश की थी जिसे आज  मंजूरी दे दी गई है. इसमें से तीन जोधपुर से हैं, जबकि एक जयपुर हैं.

राजस्थान हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 34 जज थे. अब कुल 38 न्यायाधीश हो गए हैं. जोधपुर के एडवोकेट कोटे से 3 न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है. उनके नाम पहली बार ही भेजे गए. इस बाबत नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

कब तक हो सकता है शपथ ग्रहण ?

राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों को लेकर तीसरी बार सरकार की ओर से मंजूरी मिली है. जनवरी 2025 में तीन न्यायिक अधिकारी, फरवरी में एक एडवोकेट सहित मार्च में 4 एडवोकेट्स की नियुक्ति हुई है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर में शपथ ग्रहण हो सकता है.

एक दर्जन पद अभी भी रिक्त

हालांकि राजस्थान हाई कोर्ट में स्वीकृत 50 पदों में से एक दर्जन पद अभी भी रिक्त ही रहेंगे. सीनियर एडवोकेट सुनील बेनीवाल की नियुक्ति हुई है. ये जोधपुर के ही रहने वाले हैं. इनका एनरोलमेंट 1998 का है. वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ कांग्रेस सरकार में 5 साल तक एएजी के पद पर नियुक्त थे. 

सीनियर अधिवक्ता एडवोकेट संदीप शाह का इनरोलमेंट वर्ष 2000 का है. ये भी जोधपुर के ही रहने वाले हैं. यह वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप शाह के पुत्र हैं. कांग्रेस सरकार में 5 साल तक एएजी पद पर नियुक्त रहे. सीनियर अधिवक्ता मुकेश राजपुरोहित का एनरोलमेंट वर्ष 1998 का है. सीबीआई के पैनल लॉयर रह चुके हैं. साथ ही केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल
के पद पर भी नियुक्त रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ‘राजस्थान में तो ऐसा काम नहीं चलेगा’, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कॉन्ट्रैक्टर को लगाई फटकार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *