Rajasthan Hanumangarh Police Team Attacked while arresting Accusd of Theft
Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिले के जंक्शन थाना इलाके में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी ने पीटीआई भाषा को जानकारी दी है कि सुरेशिया पुलिस चौकी इलाके में चोरी के एक मामले में कुछ पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने गए थे. इस दौरान पुलिस दल पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और पुलिस जीप में तोड़फोड़ भी की गई.
पत्थरों से हमला, पुलिस जीप में तोड़फोड़
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में दो हेड कांस्टेबल, एक चालक और एक सिपाही घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि शनिवार (1 मार्च) को चोरी की नामजद शिकायत पर पुलिस दल गांव में आरोपी के बारे में पता लगाने गई थी. आरोपी के बारे में पूछताछ करने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया और पुलिस की जीप में तोड़फोड़ भी की. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर रविवार को सामने आया. जंक्शन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. 20 नामजद और 15-20 अन्य आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sirohi News: सिरोही में चूल्हे से भड़की आग के चपेट में आए 2 मासूम, एक की मौत