Rajasthan five people killed on the spot in Chittorgarh road Accident
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक और बाइक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा हाईवे की है. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय रोशन, 30 वर्षीय रामकन्या, 11 वर्षीय तारा, 32 वर्षीय नारू और 38 वर्षीय जीवन के रूप में हुई है. मरने वालों में दंपति के अलावा आठ साल की नाबालिग बेटी भी शामिल है.
गनीमत रही कि हादसे में एक साल की बच्ची बच गयी. दुर्घटना के बाद रोशन की एक वर्षीय बेटी महिमा को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. पुलिस के मुताबिक, बाइक पर छह लोग सवार थे. थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया भावलिया गांव के पास एक भारी वाहन ने बीती रात बाइक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला और आठ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साल की बच्ची घायल हो गई.
भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, एक साल की बच्ची घायल
घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में से दो कारखाने के मजदूर थे और हादसे के समय काम से लौट रहे थे. थानाधिकारी ने बताया कि सभी पास के कारखानों में मजदूरी का काम करते थे और मध्य प्रदेश के नीमच में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. दो अन्य मृतकों में दंपति का रिश्तेदार नारू और दोस्त जीवन शामिल है.
ये भी पढ़ें-
‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है, हम उम्मीद करते हैं कि…’, विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बोले सचिन पायलट