Rajasthan Elections Rajendra Gudha Opens Pages Of Laal Diary Says Sonia Gandhi Brother Came To Jaipur
Rajasthan Laal Diary: राजस्थान के चुनाव में लाल डायरी का शिगूफा छोड़ने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अब इस डायरी को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके गुढ़ा ने इस खुलासे के जरिए कांग्रेस को फिर से असहज स्थिति में डाल दिया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का जिक्र किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि डायरी में लिखा है कि होटल शिव विलास के मालिक के बेटे के समारोह में सोनिया गांधी के भाई भी पहुंचे थे.
सोनिया गांधी की हैं दो बहनें तो भाई बनकर जयपुर कौन आया?
इस वाकये को खुलकर बताते हुए गुढ़ा ने कहा कि मख्यमंत्री के ओएसडी से उनकी (सोनिया गांधी के कथित भाई) मुलाकात का समय फिक्स कराने के लिए भी कहा था. गुढ़ा के इस दावे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जयपुर के शादी समारहो में सोनिया गांधी का भाई बनकर कौन आया, जिसके लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी शशिकांत शर्मा से मुलाकात का समय फिक्स कराने को कहा गया था. इन आरोपों के साथ ही गुढ़ा ने एक सवाल करते हुए कहा, सोनिया गांधी की दो बहनें हैं. फिर ये भाई बनकर कौन आया?