Rajasthan Elections 2023 Vasundhara Raje CP Joshi And Other Senior BJP Leaders Meeting In Jaipur ANN
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज है, जहां कांग्रेस राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखना चाह रही है वहीं बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए सक्रिय है. इस बीच मंगलवार को राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की जयपुर में बैठक हुई.
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ली. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे. इसके अलावा इस बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में किन खास मुद्दों पर चर्चा हुई इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं, लेकिन चुनाव के मद्देनजर बैठक को अहम माना जा रहा है.
कल जयपुर में रहेंगे जेपी नड्डा
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बुधवार को जयपुर दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा बुधवार को मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. सुझाव आपका संकल्प हमारा को लांच करेंगे. सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान प्रदेश भर में 20 दिनों तक चलेगा. जनता के सुझाव के आधार पर मेनिफेस्टो बनेगा. जनता के सुझाव के लिए 51 रथों को कल जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: अदालत में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, किया गया था ये सवाल