Fashion

Rajasthan Elections 2023 Mukesh Tiger Has Been Given Ticket From Bayana Rupbas By Aap Ann


Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज गया है. राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. बीजेपी ,कांग्रेस ,बसपा ,आजाद समाज पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आप ने 23 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. इनमें से भरतपुर (Bharatpur) जिले की दो विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी शामिल हैं.

भरतपुर जिले की 5 विधानसभा सीट में से 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. भरतपुर जिले की वैर और बयाना-रूपवास विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने वैर विधानसभा सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. कांग्रेस से भजन लाल जाटव मैदान में हैं और बीजेपी से बहादुर कोली को मैदान में उतारा गया है. अब आम आदमी पार्टी ने वैर विधानसभा सीट पर चरन दास जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के भजन लाल जाटव की जीत हुई थी. भजन लाल जाटव कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. 

सबसे पहले AAP ने यहां से घोषित किया प्रत्याशी
बयाना-रूपवास विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी मुकेश टाइगर को बनाया है. बयाना-रूपवास विधानसभा सीट से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अमर सिंह विजयी रहे थे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन भी हुआ है.

बसपा के जीते हुए विधायक कांग्रेस में चले गए थे
राजस्थान में अभी तक दो पार्टियां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ही सरकार चलाती आई है. तीसरा मोर्चा कामयाब नहीं हुआ है. बहुजन समाज पार्टी के वर्ष 2008 और 2018 में 6-6 विधायक जीत कर आए थे लेकिन जीत के बाद बसपा के सभी विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में विलय कर लिया था. राजस्थान में 30 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी और उसके साथ नामांकन प्रकिया शुरू हो जाएगी. 6 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी की कौन-कौन चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमा रहे है और चुनाव समीकरण क्या होंगे.  

ये भी पढ़ें– Rajasthan Election 2023: OPS, फ्री लैपटॉप, 15 लाख का बीमा… पांच नई गारंटियों के जरिए दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में कांग्रेस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *