Rajasthan Election: मेवाड़-वागड़ की 13 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के पसीने छुड़ाए, बीएपी को मिले 1 लाख से ज्यादा तक वोट, लोकसभा की चेतावनी!
Rajasthan Assembly Election 2023 Result: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है, जिसमें कई जगह बड़े उलटफेर देखने को मिले है. कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस को जीत मिली, लेकिन यह भी सामने आया कि उनका वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है. ऐसे ही चौकाने वाले आंकड़े उदयपुर संभाग यानी मेवाड़ वागड़ की 28 में से 13 विधानसभा सीटों पर देखने को मिला है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी को पसीने छुड़ा दिए.
यहां पहली बार चुनाव में उतरी भारत आदिवासी पार्टी ने सभी को चौका कर रख दिया है. भारत आदिवासी पार्टी ने 1 लाख से ज्यादा तक के भी वोट प्राप्त किए हैं. जानिए 13 सीटों पर किस प्रकार बीजेपी और कांग्रेस के पसीने छुड़ाए, जिसे चर्चाएं है की लोकसभा चुनाव के लिए यह चुनौती है.
बीजेपी-कांग्रेस का घटा वोटिंग प्रतिशत
भारत आदिवासी पार्टी का यह पहला चुनाव था. भारतीय ट्राइबल पार्टी से टूटकर यह पार्टी बनी है. इस पार्टी ने सभी जनजातीय सीटों के अलावा भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है लेकिन 13 सीटों पर बीजेपी कांग्रेस को चुनौती दी है. इसमें उदयपुर जिले की 8 विधानसभा की बात करें तो यहां रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस का 5 और बीजेपी का 3 प्रतिशत वोटिंग गिराया है. वहीं अन्य दलों का 8 प्रतिशत बढ़ा जिसमें सबसे ज्यादा भारत आदिवासी पार्टी है.
भारत आदिवासी पार्टी ने प्रतापगढ़ जिले में 1 सीट जीती
सबसे बड़ा उलटफेर डूंगरपुर जिले में हुआ. यहां 4 में से दो सीटों पर भारी वोट मिले. जिसमें चौरासी सीट से राजकुमार रोत को 1.11 लाख से ज्यादा और आसपुर सीट से उमेश मीणा को 93 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं प्रतापगढ़ जिले में भी इस पार्टी ने 1 सीट जीती है. धरियावद विधानसभा सीट से थावरचंद्र को 83 हजार से ज्यादा वोट मिले. उदयपुर जिले की खेरवाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक जरूर जीते, लेकिन यहां टक्कर भारत आदिवासी पार्टी ने दी जो दूसरे नंबर पर रही. ऐसे ही लगभग अन्य 10 और सीटों का गणित है जिसमें पार्टी को काफी वोट मिले.
यह है वह 13 सीट जहां 11 हजार से 1 लाख तक वोट मिले
चौरासी, आसपुर, धरियावद, झाडोल, उदयपुर ग्रामीण, सलूंबर, बड़ी सादड़ी, प्रतापगढ़, गढ़ी, घाटोल, बागीदौरा, सागवाड़ा, डूंगरपुर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों को 11 हजार से 1 लाख तक वोट मिले. इन सीटों में बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर साली ने जीजा को दी पटखनी, इतनें वोटों से दी मात