Rajasthan Election Result 2023: मेवाड़ का ऐसा जिला जहां सभी सीटें BJP ने जीती, नाथद्वारा में शाह की रैली के बदले समीकरण
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है. मेवाड़ की बात करे तो यहां एक मात्र ऐसा जिला है जहां सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसमें एक साइट ऐसी थी जहां कांग्रेस के दिग्गज और राज परिवार आमने सामने थे. यहां गृहमंत्री अमित का का रोड शो हुआ था. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता को भी हार का सामना करना पड़ा जो गहलोत की कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष है. जानिए यहां भाजपा का क्लीन स्वीप कैसे हुआ.
नाथद्वारा सीट की बात की तो यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और अभी गहलोत सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी विधायक थे. इस सीट से बीजेपी ने मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को उतारा था. प्रचार में ज्यादा समय नहीं था फिर भी विश्वराज सिंह मेवाड़ ने पूरी ताकत झोंक दी.
मतदान से दो दिन पहले आए थे अमित शाह, हुआ था भव्य रोड शो
इसके बाद 23 नवंबर को यानी चुनाव से दो दिन पहले यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो हुआ. इसका रेस्पॉन्स भी काफी अच्छा मिला और सभा के भी भीड़ जुटी. मेवाड़ राजघराने से होने का फायदा विश्वराज सिंह मेवाड़ को मिला ही लेकिन अमित शाह से रोड शिव ने इसमें और ताकत झोंक दी और वह जीत गई.
राजसमंद जिले में 4 विधानसभा, यह प्रत्याशी जीते
राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कुल 175883 मतों की गणना हुई. यहां की दीप्ति किरण माहेश्वरी ने 31962 मतों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी रहे जिन्हे 62081 वोट मिले. वहीं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 189034 मतों की गणना हुई. बीजेपी के विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 7504 मतों से जीत प्राप्त की. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के डॉ सी पी जोशी को 87446 मिले.
भीम विधानसभा क्षेत्र में कुल 163479 मतों की गणना हुई. बीजेपी के हरि सिंह रावत ने 31768 मतों से जीत प्राप्त की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुदर्शन सिंह रावत को 62137 मिले. कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 155956 मतों की गणना हुई. बीजेपी के सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने 22060 मतों से जीत प्राप्त की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के योगेंद्र सिंह परमार को 56073 मिले.