Rajasthan Election Result 2023 RLP Hanuman Beniwal Won From Khinvsar BJP Jyoti Mirdha Lost From Nagaur
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं नागौर से बीजेपी की ज्योति मिर्धा हार गई हैं. यहां से कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा ने जीत हासिल की है. वहीं अगर डेगाना की बात करें तो यहां से भाजपा के अजय जीते जीते हैं. इसके अलावा मेड़ता सिटी से भाजपा के लक्ष्मण राम कलरू की जीत हुई है.