Rajasthan Election 2023: देखिए कैसे अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Rajasthan Election 2023:चुनाव से पहले कांग्रेस का गारंटी कार्ड। Ashok Gehlot। Rahul Gandhi। Congress Chief Minister Ashok Gehlot today gave seven guarantees to the people of Rajasthan regarding the Rajasthan Assembly elections. The friend fiercely targeted the Modi government at the Centre. CM Gehlot also accused the central government of misusing ED and CBI. Let us know what CM Gehlot said with State Congress President Govind Dotasara in the capital Jaipur. During the press conference, Chief Minister Ashok Gehlot said, “What is happening inside the country. That is why we say that democracy is in danger. Constitution The CBI and ED are dancing to your tune. I sought time from the ED-CBI director to explain the situation. You send those who commit crimes to jail, we will welcome it. You have become their political weapon for nine years. Gone. You only go to the leaders of opposition parties and when a leader joins BJP, he gets washed in the washing machine. The countdown for PM Modi has started.” राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान की जनता को सात गारंटियां दीं. साथी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ सीएम गहलोत ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “देश के अंदर क्या हो रहा है. इसलिए हम कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. आपके इशारे पर सीबीआई ईडी नाच रही है. मैंने ईडी-सीबीआई के डायरेक्टर से समय मांगा परिस्थिति बताने के लिए. आप क्राइम करने वालों को आप जेल भेजो हम इसका स्वागत करेंगे. आप नौ साल से इनके राजनीतिक हथियार बन गए. सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के पास जाते हो और जब कोई नेता बीजेपी से जुड़ जाता है तो वह वॉशिंग मशीन में धुल जाता है. पीएम मोदी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.”