Fashion

Rajasthan Election 2023 Congress Second List Raghu Sharma Ashok Gehlot Ann


Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कुल 43 नाम शामिल है. कई विधायकों के साथ लगभग 15 मंत्री और तीन महिलाओं को भी मौका मिला है. बड़े नामों में देखें तो रघु शर्मा, बुलाकी दास कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र सिंह यादव, राजकुमार शर्मा, बिजेंद्र सिंह ओला इस तरीके के कई बड़े नाम हैं.

भरतपुर जिले के विश्वेन्द्र सिंह, भजनलाल जाटव, ओम प्रकाश हुड़ला, मुरारीलाल मीणा, प्रसादी लाल मीणा का भी नाम शामिल है. इनके नाम के बारे में कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने मंच से घोषणा कर दी थी. नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में कई मुस्लिम चेहरों को भी मौका मिला है.

पांच निर्दलीयों को मिला टिकट 

इस लिस्ट में 5 निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस ने टिकट दिया है. सिरोही से संयम लोढ़ा, महवा से ओमप्रकाश हुडला, मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह, बस्सी से लक्ष्मण मीणा और दूदू से बाबूलाल नागर को पार्टी ने टिकट दिया है. ये सभी निर्दलीय गहलोत सरकार में काफी चर्चा में रहे. इनके नाम पर आज कांग्रेस ने मुहर लगा दिया है. 

तीन महिलाओं को दिया है टिकट

43 नामों में से तीन महिलाओं को भी मौका दिया है. जिसमें पुष्कर विधान सभा सीट से नसीम अख्तर इंसाफ, बानसूर से कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत और नोखा से सुशीला डूडी को पार्टी ने मौका दिया है. अब कांग्रेस ने कुल 12 महिलाओं को टिकट दिया है. 76 नामों की लिस्ट जारी हो चुकी है.

जातिगत समीकरण को साधा 

जाट लीडर में विश्वेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह ओला, रामलाल जाट और रामेश्वर डूडी की पत्नी को मैदान में उतारा है. मीना वोटर्स पर पकड़ बनाने के लिए प्रसादी लाल मीना, मुरारी लाल मीणा, ओम प्रकाश हुड़ला, रघुवीर सिंह मीणा को मौका दिया गया है. ब्राह्मण चेहरे के रूप में डॉ रघु शर्मा, राजकुमार शर्मा, बुलाकी दास कल्ला को लिस्ट में जगह मिली है. राजेंद्र यादव और प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतार दिया गया. मुस्लिम चेहरे के रूप में हाकम अली, रफीक खान, अमीन कागजी, जुबेर खान, नसीम अख्त्तर इन्साफ को पार्टी ने टिकट दिया है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, प्रताप सिंह खाचरियावास इस सीट से लड़ेंगे चुनाव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *