Rajasthan Election 2023 Asaduddin Owaisi Attack On Ashok Gehlot Government Junaid Naseer And Kanhaiyalal Ann
Rajasthan Election: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यहां पर मुस्लिम विधायकों पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो नौ मुस्लिम विधायक हैं वो नौ रत्न हैं. उन्हें कुछ नहीं बोलना है. अशोक गहलोत के इशारे पर ये मुस्लिम विधायक काम करते हैं.
भरतपुर में हुए जुनैद-नसीर कांड मामले में ओवैसी ने सवाल किया कि उन्हें मुआवजा क्यों कम दिया गया है? जबकि कन्हैयालाल हत्याकांड में उन्हें 50 लाख मुआवजा दिया गया. यह क्या हो रहा है. उन्होंने मुस्लिम को एक होने की सलाह दी. उन्होंने इस दौरान राजपूत और किरोड़ी बैंसला का जिक्र किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अलवर और भरतपुर में जो हमले हुए वो कांग्रेस की सरकार में हुए हैं.
कई लोग आने के इंतजार में, हमसे भी बात करते हैं- ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, क्या मुझे नज़र नहीं आता कि आपकी पार्टी में क्या हो रहा है? आपकी पार्टी में कितने लोग तैयार बैठे हैं. कितने लोग मौके के इंतज़ार में हैं. हमसे भी बात करते हैं, मैंने कहा अभी रुक जाइए वक्त पर बताएंगे. ये बातें ओवैसी ने तब कही हैं जब उनसे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मुलाकात की है. ऐसे में एक चर्चा है कि बड़ी संख्या में कांग्रेस और बसपा के विधायक ओवैसी के टच में है.
ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में नौ मुस्लिम विधायकों को मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने “खामोश” कर दिया है. “राजस्थान में, ये नौ मुस्लिम विधायक नेता नहीं बल्कि नौ रत्न हैं.
अशोक गहलोत ने उनके मुंह पर ताला लगा दिया है. गहलोत सरकार पर डबल स्टैंडर्ड होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कन्हैया लाल की मौत का हम निंदा करते हैं लेकिन जिन्होंने नासिर और जुनैद को मारा उनको क्या कहेंगे? कन्हैया की मौत पर 50 लाख मुआवजा और नासिर-जुनैद के लिए महज 15 लाख? कांग्रेस की सरकार के डबल स्टैंडर्ड हैं.
वैभव गहलोत चुनाव हार गए तो…
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप लोगों को ओवैसी का नाम लेकर डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के बेटे लोक सभा का चुनाव हार गए तो क्या ओवैसी जिम्मेदार है? मैं जिम्मेदार हूं क्या ? उनके एक साथी नाराज हैं तो क्या मैं जिम्मेदार हूं. उन्होंने कहा कि यकीनन बीजेपी को हराएंगे, लेकिन बीजेपी को हराने का मतलब यह नहीं हैं कि मैं अपना घर जला दूंगा.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 5 साल में करोड़पति हुआ परिवार, शुरू किया था ऐसा व्यापार कि पुलिस के हत्थे चढ़े बाप-बेटे