Rajasthan Election 2023: मेवाड़ क्षेत्र के तीन जिलों में बीजेपी का क्लीन स्वीप, कांग्रेस ने जीती सिर्फ इतनी सीटें
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. ऐसे में मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा सीटों की बात करें, तो मेवाड़ के 3 जिलों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. इसी क्रम में वागड़ की बात करें, तो यहां के तीन जिलों में कांग्रेस और पहली बार चुनाव में उतरी भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा रहा है. इस क्षेत्र में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है.
मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की 28 विधानसभा सीटों में से 17 सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं. जबकि कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई. पहली विधानसभा चुनाव में उतरी भारत आदिवासी पार्टी को तीन और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई. जानिए 28 सीटों पर कौन कहां जीता?
चित्तौड़गढ़ जिला में 5 में से 4 विधानसभा सीटें बीजेपी के खाते में गई, जबिक एक सीट पर निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
चित्तौड़गढ़ सीट : बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने वाले चंद्रभान सिंह आक्या 6823 वोट से जीते, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा.
बेगू सीट : बीजेपी के सुरेश धाकड़ 50661 रिकॉर्ड मतों से जीतें, इन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र विधूड़ी को हराया जो दूसरे नंबर पर रहे.
बड़ीसादड़ी सीट : बीजेपी के गौतम दक 11832 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बद्रीलाल जाट रहे.
निंबाहेड़ा सीट : बीजेपी के श्रीचंद कृपलानी 3845 से जीते, यहां दूसरे नंबर पर उदयलाल आंजना रहे.
कपासन सीट : बीजेपी के अर्जुनलाल जीनगर 21344 मतों से विजय हुए. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के शंकर लाल बैरवा.
राजसमंद जिले में बीजेपी का क्लीन स्वीप
राजसमंद विधानसभा : बीजेपी की दीप्ति किरण माहेश्वरी ने 31962 मतों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी रहे.
नाथद्वारा विधानसभा : बीजेपी के विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 7504 मतों से जीत प्राप्त की. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के डॉ सी पी जोशी रहे.
भीम विधानसभा : बीजेपी के हरि सिंह रावत ने 31768 मतों से जीत प्राप्त की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुदर्शन सिंह रावत रहे.
कुंभलगढ़ विधानसभा : बीजेपी के सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने 22060 मतों से जीत प्राप्त की. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के योगेंद्र सिंह परमार रहे.
डूंगरपुर जिले में हार-जीत का आंकड़ा
डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीट में से 2 पर भारत आदिवासी पार्टी और एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
आसपुर विधानसभा : भारत आदिवासी पार्टी के उमेश मीणा 29086 वोट से जीते. दुसरे नंबर पर बीजेपी के गोपीचंद रहे.
डूंगरपुर विधानसभा : कांग्रेस के गणेश घोघरा 19053 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के कांतिलाल रोत रहे.
सागवाड़ा विधानसभा : बीजेपी के शंकरलाल देचा 11999 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के मोहनलाल रहे.
चौरासी विधानसभा : भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत जीते. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा रहे.
उदयपुर जिले में हार-जीत का आंकड़ा
उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया.
उदयपुर विधानसभा : बीजेपी के ताराचंद जैन 32771 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के गौरव वल्लभ रहे.
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा : बीजेपी के फूल सिंह मीणा 27345 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के विवेक कटारा रहे.
सलूंबर विधानसभा : बीजेपी के अमृतलाल मीणा 14691 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा रहे.
झाडोल विधानसभा : बीजेपी के बाबूलाल खराड़ी 6488 वोट से जीते, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हीरालाल रहे.
गोगुंदा विधानसभा : बीजेपी के प्रताप भील 3665 जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मांगीलाल गरासिया रहे.
खेरवाड़ा विधानसभा : कांग्रेस के दयाराम परमार 17244 वोट से जीते, दूसरे नंबर पर बीजेपी के नानालाल अहारी रहे.
मावली विधानसभा : कांग्रेस के पुष्कर डांगी 1567 वोट से जीते, दूसरे नंबर पर बीजेपी के कृष्ण गोपाल रहे.
वल्लभनगर विधानसभा : बीजेपी के उदयलाल डांगी 20060 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की प्रीति शक्तावत रहीं.
बांसवाड़ा जिले में हार-जीत का आंकड़ा
बांसवाड़ा जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया और एक सीट बीजेपी के खाते में गई.
बांसवाड़ा विधानसभा : कांग्रेस के अर्जुन बामनिया 1588 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर बीजेपी के धनसिंह रावत रहे.
कुशलगढ़ विधानसभा : कांग्रेस की रमिला खड़िया 9804 वोट से जीती. बीजेपी के भीम भाई दूसरे नंबर पर रहे.
गढ़ी विधानसभा : बीजेपी के कैलाश मीणा 15107 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के शंकरलाल चरपोटा रहे.
बागीदौरा विधानसभा : कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीय 41355 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के जयकिशन रहे.
घाटोल विधानसभा : कांग्रेस के नानालाल निनामा 3691 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के अशोक निनामा रहे.
प्रतापगढ़ जिले में हार जीत का आंकड़ा
प्रतापगढ़ जिले की 2 विधानसभा सीटों में से एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने जीत हासिल किया.
प्रतापगढ़ विधानसभा : बीजेपी के हेमंत मीणा 25109 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रामलाल रहे.
धरियावद : भारत आदिवासी पार्टी के थावरचंद 6691 वोट से जीते. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कन्हैयालाल रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव के फाइनल आंकड़े हुए जारी, BJP के खाते में गई 115 सीटें