Fashion

Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार ने बांटे रुपये? Video Viral


Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का एक ही दिन रह गया है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी थम चुका है लेकिन अंतिम दिन राजस्थान की कई विधानसभाओं पर प्रचार का शोरगुल रहा. मेवाड़ में भी कई दिग्गज नेता अंतिम दिन भी सभाएं और रैलियां करते दिखाई दिए. पीएम नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह सहित 3 राज्यों के मुख्यमंत्री यहीं थे. ऐसे में एक प्रचार का वीडियो सामने आया, जिसे देख चर्चाओं का माहौल हो गया. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी 500 के नोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कारण भी बता दिया. 

दरअसल यह वीडियो उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से एक खेरवाड़ा विधानसभा सीट. इसे मेवाड़ में आरक्षित सीटों की सबसे शिक्षित सीट भी कहा जाता है. यहां से कांग्रेस से प्रत्याशी है डॉ. दयाराम परमार ( Dayaram Parmar) जो 90 के दशक से लगातार उसी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. वह विधायक भी रह चुके हैं और वर्तमान में भी विधायक हैं. अब कांग्रेस विधायक दयाराम परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह जेब से 500-500 के नोट निकलकर उनमें से एक नोट दे दिया. वीडियो विधानसभा क्षेत्र के सरेरा गांव का है, जहां विधायक परमार प्रचार करने के लिए गए थे. 

राजस्थान चुनाव : उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार का पैसे देते हुए यह वीडियो वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि बच्ची ने तिलक निकाला तो शगुन के दिए थे. आप क्या कहते हैं.#RajasthanElection2023 #RajasthanAssemblyElection2023 #Congress pic.twitter.com/UbOUdHqESo

— vipin solanki (@vipins_abp) November 23, 2023

“>

 

वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रत्याशी ने दी सफाई

 

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विधायक दयाराम परमार ने सफाई देते हुए मीडिया से कहा कि वह प्रचार करने के लिए गए थे. वहां एक लड़की ने तिलक निकालकर मेरा स्वागत किया. शगुन के लिए 100 रुपए देने के लिए नोट ढूंढ रहा था. वहां हजारों लोग आए हुए थे. पैसे बांटने जैसी कोई बात नहीं है. दरअसल विधायक दयाराम परमार उदयपुर के खेरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. चुनाव के अंतिम दिन परमार जनता को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उनको 500 के नोट देते हुए देखा गया. जिसका किसी ने वीडिया बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब यह वीडियो आग की तरह फैस गई है. इस वीडियो को देखने के बाद उनके ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 

 

शगुन के तौर पर दिया 500 रुपये 

 

विधायक दयाराम परमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गए थे. इसी दौरान वहां एक लड़की आई और उसने मेरा तिलक लगा कर स्वागत किया. परमार ने कहा कि शगुन के लिए उसको पैसे देने के लिए जेब से पैसे निकाला था. जिसके बाद उसे 500 रुपये दिया. आपको बता दें कि चुनाव के अंतिम दिन राजस्थान में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा था. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. गुरुवार 23 नवंबर की शाम 6 बजे प्रदेश में चुनाव प्रचार थम गया है लेकिन प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर सकते हैं. 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *