Rajasthan Election 2023: कांग्रेस में इस बार कुछ अलग होगा टिकट पाने का तरीका, विधानसभा का चुनाव लड़ना है तो करना होगा यह जरूरी काम
<div style="text-align: justify;">राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है सभी पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी सभी जिलों में ऑब्जर्वर लगाए हैं जो क्षेत्र में जाकर फीडबैक ले रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक चाहे विधायक हो या मंत्री और या हो कोई कांग्रेस का पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता सभी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए आवेदन करना होगा.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"> 21 अगस्त से 23 अगस्त तक आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा कराना होगा उसके बाद 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक जिला करेले पर भी आवेदन जमा कराये जा सकते है अगर कोई किसी कारणवश जिला करेले पर भी अपना आवेदन जमा नहीं करा सकता है तो 27 अगस्त से 29 अगस्त तक जयपुर प्रदेश कार्यालय पर भी आवेदन कर सकते है. लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन तो करना ही होगा . </div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी करेंगे आवेदन </strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">बताया गया है कि कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को भी आवेदन करना होगा. भरतपुर में भी ब्लॉक अध्यक्षों के पास कई आवेदन पहुंच गए है. कल सभी ब्लॉक अध्यक्ष उन आवेदनों जिलाध्यक्ष के पास पहुंचा देंगे . कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपने कार्यालय पर भी 26 अगस्त तक आवेदन ले सकेंगे इसके बाद जिलाध्यक्ष सभी आवेदनों को जयपुर कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचाएंगे. </div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>भारतीय जनता पार्टी भी जुटी तैयारियों में </strong></div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव के मैदान में कूद चुकी है और राजस्थान की 200 विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने 200 विधायकों की फ़ौज उतारी गई है. भारतीय जनता पार्टी के 200 विधायक उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से राजस्थान में भेजे गए है . सबको एक – एक विधासभा की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा विधायक क्षेत्र में जाकर लोगों से संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे . </div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">बहुजन समाज पार्टी द्वारा राजस्थान में सबसे पहले 5 प्रत्याशियों को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है और बहुजन समाज पार्टी द्वारा 16 अगस्त से सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है . संकल्प यात्रा का 29 अगस्त को जयपुर में समापन होगा उसके बाद अन्य प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. </div>
<div>
<div class="gmail_signature" dir="ltr" style="text-align: justify;" data-smartmail="gmail_signature"> </div>
<div class="gmail_signature" dir="ltr" style="text-align: justify;" data-smartmail="gmail_signature"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Exclusive: राजस्थान के 15 जिलों की ये 82 सीटे हैं ‘गेमचेंजर’, यहां जाट और किसान तय करते हैं उम्मीदवारों का भविष्य" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-election-2023-15-district-82-vidhan-sabha-seat-will-be-game-changer-in-jatland-ann-2479650" target="_self">Exclusive: राजस्थान के 15 जिलों की ये 82 सीटे हैं ‘गेमचेंजर’, यहां जाट और किसान तय करते हैं उम्मीदवारों का भविष्य</a></strong></div>
</div>
Source link