Rajasthan Election 2023: मेवाड़ वागड़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा तीन सितंबर से शुरू होगी, अमित शाह करेंगे रवाना
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लक्ष्य के साथ बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है.वह लगातार सभाएं कर कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी हुई है.वहीं कांग्रेस भी अपनी सत्ता रिपीट करने के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है.बीजेपी सत्ता परिवर्तन के लिए सफर पर निकलने वाली है. बीजेपी 19 दिन में 2400 किलोमीटर और 52 सीट को कवर करेगी.यहीं नहीं इसी प्रकार अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम होंगे. इसमें 200 विधानसभा सीटें कवर की जाएंगी.
कितने सीटों को कवर करेगी परिवर्तन यात्रा
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर को राजस्थान के अलग-अलग जगहों से निकलने वाली है. इसमें मेवाड़ वागड़ को कवर करने वाली यात्रा वागड़ के आदिवासियों के तीर्थ बेणेश्वर धाम से निकलेगी.बता दें कि इससे दो चुनाव पहले की बात करे तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनावी यात्रा निकाली थी. यह दोनों यात्राएं राजसमंद के प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर से निकली थीं. अब जगह में परिवर्तन किया गया है. जानिए कैसे निकलेगी परिवर्तन यात्रा.
परिवर्तन यात्रा तीन सितंबर को बेणेश्वर धाम से निकलेगी.यह यात्रा मेवाड़, वागड़ और हाड़ौती क्षेत्र, यॉर्क उदयपुर, बांसवाड़ा और कोटा संभाग को कवर करेगी. 19 दिन तक चलने वाली यह यात्रा करीब 2400 किलोमीटर चलेगी. इसमें 11 किलो की 52 विधानभा क्षेत्र को कवर करेगी. शुरुआत बेणेश्वर धाम से होगी.इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी देकर रवाना करेंगे.यहीं पर सभा होगी. इसके लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है. यात्रा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बड़ा जिलों से निकलेगी.
बीजेपी नेताओं ने की तैयारी बैठक
इसको लेकर उदयपुर में तीनों संभाग के बीजेपी नेताओं की बैठक हुई.इसमें प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि यात्रा औसत रोजाना तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.इसमें बाजारों में स्वागत होगा और हर एक विधानसभा में एक सभा का आयोजन किया जाएगा.इसका समापन 21 सितंबर को कोटा में होगा.इसकी अगुवाई प्रदेश का कौन सा बड़ा नेता करेगी अभी सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें