Fashion

Rajasthan Deputy CM Diya Kumari on Khatu Shyam Temple Corridor know details ANN


Khatu Shyam Temple Corridor: राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्याम जी मंदिर जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर विकास के लिए उत्कृष्ट डीपीआर बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में जन सुविधाओं यथा सड़क, परिवहन, यात्रियों के ठहराव, दर्शनों में सुगमता, भीड़ नियंत्रण सहित विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर एक बेहतर कार्य योजना बनाई जाए ताकि खाटू श्याम मंदिर कोरिडोर को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा सके. खाटू श्यामजी मंदिर के आगामी विकास योजनाओं की जानकारी भी ली है.

नींदड आवासीय योजना पर काम हो तेज

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की है. जिसमें यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की उपस्थिति में जयपुर विकास प्राधिकरण नगर निगम ग्रेटर जयपुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रीको, एनएचएआई और अन्य विभागों को साझा योजना बनाकर समस्याओं के समाधान एवं नए प्रोजेक्टस के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए. नींदड आवासीय योजना के कास्तकारों एवं अन्य हितधारकों को संतुष्ट करके इसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए. 

उन्होंने विद्याधर नगर क्षेत्र विशेषकर सीकर रोड पर महाराजा शेखा सर्किल से ट्राईटन मॉल की तरफ खातीपुरा रोड, 14 नं. और रीको एरिया से ही अन्य स्थानों पर होने वाले जलभराव के समाधान के लिए विस्तृत योजना बनाकर उसे तत्काल लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि जेडीए क्षेत्र में आने वाली सभी कॉलोनियों में नई सड़क बनाने से पहले नालियां एवं सुचारू ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएं ताकि जलभराव की समस्या नहीं हो पाए.

रीको को एसटीपी बनाए के निर्देश

उन्होंने रीको अधिकारियों को निर्देश दिया कि रीको क्षेत्र का पानी सीकर रोड पर नहीं आना चाहिए इसके लिए उचित व्यवस्था की जाये. इसके साथ ही उन्होंने रीको क्षेत्र में तत्काल एसटीपी बनवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं.

क्षेत्र में प्रस्तावित सैटेलाइट अस्पताल के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कर काम शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं. इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जलभराव की समस्या के समाधान के क्षेत्र में अतिरिक्त मडपम्प, ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य उपकरण अधिक संख्या में उपलब्ध करवाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं. निगम आयुक्त को क्षेत्र के पार्कों में झूले एवं ओपन जिम लगवाने, आवारा पशुओं को पकड़वाने, श्मशानों की बाउंड्री वॉल और कुर्सी आदि की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए. 

ये भी पढ़ें- रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, बोले- ‘मैं पगड़ी पर दाग नहीं लगने दूंगा’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *