Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Bhilwara Visit In Sangam Fair Environment Protection Ann | Rajasthan: दीया कुमारी ने भीलवाड़ा में हरित संगम मेले का किया निरीक्षण, कहा
Rajasthan Deputy CM on Environment Protection: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण का विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी.” यह बातें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरूवार (11 जनवरी) को जिला मुख्यालय के चित्रकूट धाम में अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान और नगर परिषद भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम पर्यावरण मेले के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहीं.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमरी ने कहा कि “हमें अपनी भावी पीढ़ी के बारे में सोचना होगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी.” उन्होंने इस अवसर पर अमृता देवी बिश्नोई जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, को याद किया. दीया कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनके योगदान की जानकारी दी और कहा कि उनके माध्यम से सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनें कर्तव्यों को जाने. उन्होंने कहा कि “आप लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए छोटे से छोटे प्रयास भी आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”
‘पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्राथमिकता’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केंद्र सरकार और राज्य सरकार की प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. साथ ही राज्य सरकार भी इस संबंध में नई पॉलिसी बना रही है.” उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दी. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मौजूद महिलाओं और आमजन से कहा कि “पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता हमें अपने स्वयं से लानी है.”
‘आज सुधरेंगे तभी भविष्य सुधारेंगे’
पर्यावरण संरक्षण की सलाह देते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि जब घर से निकलें तो बिजली के उपकरण स्विच ऑफ करके निकले, कचरा बाहर न फेंके, पानी व्यर्थ न बहने दें. साथ ही उन्होंने वेस्ट रिसाइकिल करने पर भी जोर दिया. दीया कुमारी ने सभी से आग्रह किया कि “वे पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को अपने जीवन में उतारें और दूसरों के सामने उदाहरण पेश करें.” उन्होंने कहा कि “अगर हम आज सुधरेंगे तो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी हम सुधारेंगे.” उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका रखरखाव करने पर भी जोर दिया.
कार्यक्रम में ये हस्तियां रही मौजूद
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी राकेश जैन, सुरभि तोमर और अन्य वक्ताओं ने भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग, क्लाइमेट चेंज, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, तालाब निर्माण, प्लास्टिक, पॉलिथीन और केमिकल का उपयोग रोकने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे. इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने चित्रकूट धाम में आयोजित फ्लावर शो का अवलोकन किया और नगर परिषद की पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और इसकी सराहना की. इस अवसर पर सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक गोपाल लाल शर्मा, विधायक उदयलाल भड़ाना, सभापति राकेश पाठक सहित जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: