Rajasthan Deeg Police Arrested The Main Accused Who Uprooted An ATM Full Of About 35 Lakhs ANN
Deeg News: राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम, सेक्सटॉर्शन से ठगी, नकली सोने की ईंट से ठगी OLX पर वाहन बेचने का विज्ञापन देकर लूटने और ठगी करने मामले सामने आते रहते है. विगत 3 सितंबर को डीग जिले के गोपालगढ़ कस्बे में लगभग 35 लाख रूपये से भरे एटीएम मशीन को उखाड़ कर बदमाश ले गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मुख्य आरोपी पप्पी उर्फ़ मकसूद निवासी भण्डारा थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार तेज सिंह योगी पुत्र शिवदयाल योगी निवासी रैणी थाना रैणी में पुलिस में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था की में ट्रांजेक्शन सॉल्यूशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में एक्जिटिव के पद पर कार्यरत हूं. 3 सितंबर को डीग जिले के गोपालगढ़ कस्बे में एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन जिसमे 34 लाख 76 हजार 500 रूपये थे. अज्ञात बदमाशों ने मशीन को उखाड़ कर ले गए है. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की है. बदमाश सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले
डीग जिले में 35 लाख रुपये से भरे एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की घटना को पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी कामां, थानाधिकारी नगर ,थानाधिकारी गोपालगढ़ सीओ नगर ,सीओ कामां मौके पर पहुंचे. एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने गोपालगढ़ कस्बे और गोपालगढ़ से जुड़े सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनिकी और मानवीय आसूचना के आधार पर घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित किया गया.
पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे में पकड़ा
डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा एएसपी कामां हिम्मत सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना और साइबर सैल से प्राप्त तकनीकी सूचना के आधार पर मेवात क्षेत्र के पहाड़ी ,जुरहरा के क्षेत्र और अंतर्राजीय सीमा से लगते हुए हरियाणा के क्षेत्रों में दबिश दी गई. पुलिस ने आज गांव भंडारा थाना जुरहरा से 34 लाख 76 हजार 500 रूपये सहित एटीएम को उखाड़ कर ले जाने के आरोपी पप्पू उर्फ़ मकसूद पुत्र जहरूद्दीन उर्फ़ टिडडा को दबोच लिया है. पुलिस ने गांव भंडारा में दबिश दी मुख्य आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश में छत से कूद गया, जिससे उसके पैर में चोट लगी है. पुलिस को 48 घंटे में ही 35 लाख से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले आरोपी को पकड़ने की सफलता हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: ‘गांव में घुसने नहीं देंगे’, लोगों की नाराजगी से कांग्रेस इस विधायक के लिए बनी मुसीबत