Fashion

Rajasthan Congress Supriya Shrinate Told PM Modi Government Is Shigure And Cowardly ANN | Rajasthan Election 2023: जोधपुर में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी को कहा


Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने वाले हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टीयां सक्रिय हो गई है. प्रदेश में स्टार नेताओं के दौरें भी शुरू हो गए हैं. राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत अपनी योजनाओं और राज्य में किए गए विकास कार्यों को लेकर सरकार रिपीट करने का दावा कर रहे हैं. वहीं बीजेपी जन आक्रोश यात्रा व परिवर्तन यात्रा के जरिए सत्ता पर कब्जा करने के लिए तैयारियों में जुठ गई है.

 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर पहुंचीं. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस सरकार के रिपीट होने का दावा किया, साथ ही केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहां की मोदी सरकार शिगूफों वाली सरकार है जो सिर्फ शिगूफे छोड़ती है.

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई है जो देश ही नहीं विदेशों में भी नहीं है, यहां चिरंजीवी योजना में 25 लख रुपए का बीमारी का इलाज मुफ्त किया जाता है. महिलाओं को मोबाइल फोन, फ़ूड किट, इंदिरा रसोई जैसी कई योजनाएं चल रही हैं. इसी के आधार पर हम जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे. उन्होंने ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार शिगूफे छोड़ती है. जनता और देश को उलझाए रखने के लिए शिगूफे छोड़े जाते हैं. कभी वन नेशन वन इलेक्शन, कभी इंडिया भारत कभी CAA जैसे कई मुद्दे हैं. जिन्ह मुद्दों पर जनता को उलझाये रखो. बेरोजगारी भ्रष्टाचार घोटाले पर किसी तरह की देश में चर्चा ना हो.

इंडिया और भारत के मुद्दे पर हमला
सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम अपनी मां को कई नाम से बुलाते हैं. ऐसे ही भारत माता को हम मां कहते हैं. इसलिए उसे इंडिया बुलाए, भारत या हिंदुस्तान कोई फर्क नहीं पड़ता. जब हमारे संगठन का नाम इंडिया पड़ा तो आपने I.N.D.I.A को घमंडियां, अपने आतंकवादी संगठन के नाम से जोड़ दिया. ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से कंपेयर करने लगे. स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया यह क्या सब गुलामी के प्रतीक थे.

‘धर्म में कभी कोई झगड़ा नही होता है’
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने चार हजार किलोमीटर पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा की थी उस व्यक्ति से आप भारत इंडिया की आजादी नहीं छीन सकते. जब भारत के आजादी के स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई लड़ी जा रही थी तब आपके पूर्वज अंग्रेजों के साथ मुखबरी किया करते थे. 76 साल बाद किस गुलामी की बात कर रहे है. यह बौखलाहट अच्छी है और होनी भी चाहिए.

 

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत सनातन धर्म के विरुद्ध बात कर रहे हैं. सनातन धर्म में किसी भी तरह की हिंसा नहीं होती है. धर्म में कभी कोई झगड़ा नही होता है. परिवर्तन यात्रा व आक्रोश यात्रा में हमने देखा कि कुर्सियां खाली थीं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *