Fashion

Rajasthan Congress star campaigners list release know about Ashok Gehlot and Sachin Pilot ANN


Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 नेताओं की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें ज्यादातर पूर्व दिग्गज नेता और सांसद के साथ विधायक शामिल हैं. कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक को जगह मिली है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों को चौथे और पांचवें स्थान पर रखा गया है.

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी लिस्ट में पहला स्थान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिला है. कांग्रेस सभी सात सीटों पर उपचुनाव अकेले लड़ रही है. इस उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. जातिगत समीकरण को साधते हुए कांग्रेस ने सभी सीटों पर तैयारी की है.

ये नाम हैं शामिल

राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह, चिरंजीव राव, ऋतिक मकवाना, पूनम पासवान, सीपी जोशी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, रामलाल जाट, सांसद बृजेश सिंह ओला, अशोक चांदना, अर्जुन बामनिया, हरिमोहन शर्मा, राहुल कस्वां, हरीश मीना, मुरारीलाल मीणा, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव, उम्मेदाराम बेनीवाल, रामकेश मीणा, रफीक खान, उदयलाल आंजना, गोविंद राम मेघवाल, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, मांगीलाल गरासिया, सुखराम बिश्नोई, मनोज मेघवाल, रोहित बोहरा, हाकम अली और पूसाराम गोदारा को लिस्ट में जगह मिली है.

इन सीटों पर है उपचुनाव

राजस्थान की देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, सलूंबर, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ये वो सीट हैं जिसमें से ज्यादातर कांग्रेस की है. इसलिये कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. दो सीट पर कांग्रेस ने दिग्गज नेताओ के बेटों को उतारा है तो बाकी पर नए चेहरे को मौक़ा दिया है. 

ये भी पढ़ें-

विलुप्ति की कगार पर पहुंचे बस्टर्ड पक्षी को विज्ञान का वरदान, कृत्रिम गर्भाधान से चूजे का जन्म



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *