Fashion

Rajasthan congress meeting for By Poll 2024 on 7 Assembly seats ANN


Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाले सात सीटों पर उपचुनाव के लिए कल जयपुर में कांग्रेस के रूम में बड़ी बैठक है, जहां से उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे. हालांकि सूत्रों की मानें तो कई सीटों पर नाम तय हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम पर प्रदेश कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक दोपहर 12:00 बजे होगी. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बड़ी बैठक कांग्रेस की होगी. इस लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

बैठक में ये नेता होंगे शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में प्रदेश कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक होगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान सहप्रभारी चिरंजी राव, रित्विक मकवाना, पूनम पासवान मौजूद रहेंगे.

बैठक में 13 नवंबर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनावों की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की जाएगी. चुनावों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्णय लिए जायेंगे.

ये नाम है चर्चा में ?

दौसा सीट से कांग्रेस की सविता मीणा, जीआर खटाणा, नरेश मीणा का नाम चल रहा है. खींवसर सीट से राघवेन्द्र मिर्धा, बिंदु चौधरी, राजेंद्र फिड़ौदा का नाम है. देवली उनियारा सीट के लिए नमोनारायण मीणा, रामनारायण मीणा, प्रहलाद गुंजल के नाम पर चर्चा है.

रामगढ़ सीट के लिए सफिया जुबेर खान, आर्यन खान और नसरु खान, चौरासी सीट के लिए ताराचंद भगोरा, शंकरलाल अहारी और महेंद्र भगोरा के नाम पर चर्चा चल रही है. सलूम्बर सीट के लिए रघुवीर मीणा, बसंती मीणा और ताराचंद मीणा के नाम पर चर्चा है. झुंझुनूं  सीट पर राजबाला या अमित ओला, दिनेश सुंडा या एमडी चौपदार का नाम हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: उज्जैन में बड़ा एक्शन! पटाखे की आवाज निकालने वाले 100 साइलेंसर पर चला बुलडोजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *