Rajasthan Congress Incharge Sukhjinder Singh Randhawa Said Rahul Gandhi Will Get Justice From God Ann
Rajasthan Politics: कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने लोकसभा से पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कल देशभर में कांग्रेस ने ‘मौन सत्याग्रह’ किया गया था. वहीं जयपुर में भी इसको लेकर सचिन पायलट सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस मौके पर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान और अदालत से भी न्याय मिलेगा.
‘देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी’
कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ”बीजेपी को राहुल गांधी की आवाज दबाने की कीमत कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश चुनावों में चुकानी पड़ी.” उन्होंने कहा, “दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी पार्टी के नेता की आवाज को खामोश करना इतिहास में पहली बार हुआ है. राहुल गांधी को संसद में बोलने से रोकने के लिए सब कुछ किया गया. देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.”
‘सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा न्याय’
वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “राहुल गांधी को कोई नहीं रोक पाएगा. न्याय सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा और जनता की अदालत में भी न्याय दिया जा रहा है. यहां तक कि हिमाचल और कर्नाटक में भी जनता ने बीजेपी के लोगों को सबक सिखाया है.” उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता भी बीजेपी को हराकर कांग्रेस को जिताएगी. प्रदर्शन के दौरान राज्य के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई अन्य नेताओं ने अपनी बात रखी.
‘राहुल गांधी को किया जा रहा टारगेट’
इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी कि राहुल गांधी ने हमेशा ही प्यार की अहिंसा की, लोकतंत्र की मजबूती की, लोगों को जोड़ने की बात की है, उनको भी टारगेट करके जिस तरह उनके साथ घटनाक्रम बीता है वो हम सबके सामने है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं है. अपनी बात को मजूबती से रखेंगे और हर मोर्चे पर सामना करेंगे.
ये भी पढ़ें